पेशे से आईटी इंजीनियर है पीड़िता
नागपुर। सोशल साइट्स पर दोस्ती, फोन पर प्यारी-प्यारी बातें और शादी का वादा करने के बाद एक ‘German’ Boyfriend अचानक गायब हो गया। लेकिन वर्चुअल दुनिया को सच समझ बैठी युवती को 5 लाख रुपए का चूना लग गया। खास बात तो ये है कि ठगी का शिकार हुई युवती आईटी इंजीनियर (IT Engineer) है। मतलब पढ़ी-लिखी होने के बावजूद वो कथित प्यार में इतनी अंधी हो गई थी कि उधार लेकर बड़ी रकम गवां बैठी। नागपुर के अजनी थाने में युवती की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। बयान दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि काशी नगर (Kashi Nagar) में रहने वाली युवती की शिकायत पर जर्मनी में रहने वाले युवक के खिलाफ 5 लाख 15 हजार रुपए की ठगी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इंस्पेक्टर स्वाति देवधर ने बताया कि काशी नगर में रहने वाली युवती और आरोपी युवक के बीच फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। जनवरी 2019 में दोस्ती की शुरुआत हुई, जिसके बाद वो फोन पर एक-दूसरे से बात करने लगे।
पेशे से आईटी इंजीनियर युवती ने फोन पर ही आरोपी युवक का विवाह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया था। जिसके बाद आरोपी ने युवती से कहा कि वो उसे जर्मनी से एक महंगा गिफ्ट भेज रहा है। मार्च 2019 में युवती के पास एक अज्ञात शख्स का फोन आया। उसने कहा कि वो दिल्ली से कस्टम ऑफिसर बोल रहा है। उसने युवती को बताया कि उसके नाम पर एक कंसाइनमेंट आया है, उसे रिलीज कराने के लिए कस्टम ड्यूटी के तौर पर 30 हजार रुपए देने होंगे।
युवती भी इस झांसे में आ गई और उसने आरोपी के बताए हुए अकाउंट नंबर पर 30 हजार रुपए भेज दिए। पैसा भेजने के बाद युवती के पास फिर एक फोन आया। अबकी बार युवती से 4 लाख 85 हजार रुपए की मांग की गई। युवती के पास पैसे नहीं थे तो उसने अपने दोस्तों से उधार लिए और बताए गए अकाउंट में भेज दिए।
कुल 5 लाख 15 हजार रुपए भेजने के कई दिनों बाद भी जब युवती को कोई गिफ्ट नहीं मिला तो उसे अपने ठगे जाने का एहसास हुआ। इस दौरान फोन पर बाद करने वाला उसका जर्मन ब्वॉयफ्रेंड भी गायब हो गया। ठगे जाने के बाद भी युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई। वो पुलिस के पास तब पहुंची जब उसके दोस्त पैसा वापस करने के लिए उस पर दवाब बनाने लगे। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। युवती पर पैसा वापस करने का दवाब बनाने वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।