Gangster Ejaj Lakdawala गिरफ्तार, कभी हुआ करता था Daud Ibrahim का करीबी

Share

मुंबई पुलिस ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर किया गिरफ्तार

एजाज लकड़ावाला, फाइल फोटो

मुंबई। अंडरवर्ल्ड की दुनिया में चर्चित रहे गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला (Ejaj Lakdawala) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या की कोशिश औरर जबरन वसूली के कई मामलों में वांछित चल रहे गैंगस्टर एजाज लकड़ावाला को मुंबई पुलिस की अवैध उगाही निरोधक इकाई ने गिरफ्तार किया। मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय बार्वे ने संवाददाताओं को बताया कि 50 वर्षीय लकड़ावाला को पटना में बिहार पुलिस की मदद से बुधवार को हिरासत में लिया गया। इसके बाद उसे मुंबई लाया गया और बुधवार रात में गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस बीते 6 महीने से लकड़ावाला को गिरफ्तार करने का जाल बिछा रही थी।

कभी अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम (Daud Ibrahim) का करीबी रहा लकड़ावाला महाराष्ट्र में कम से कम 27 मामलों में वांछित है, जिनमें से 25 मामले मुंबई के हैं। अब तक 80 लोग उसके खिलाफ शिकायत कर चुके हैं। गिरफ्तारी के बाद लकड़ावाला को मुंबई की एक अदालत में पेश किया गया जिसने उसे 21 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। मई, 2004 में कनाडा पुलिस ने उसे ओटावा में गिरफ्तार किया था।

इससे कुछ साल पहले ऐसा माना जाता था कि वह उत्तरी अमेरिका में है। हालांकि वह दक्षिण पूर्वी एशिया में तेजी से अपना स्थान बदलता रहा। उसके खिलाफ पहले भी रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा चुका है। इससे पहले पुलिस ने लकड़ावाला की बेटी शिफा शाहिद शेख को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 28 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। वह फर्जी पासपोर्ट के सहारे नेपाल जा रही थी, जिसमें उसका नाम सोनिया मनीष आडवाणी था।

यह भी पढ़ें:   Road Accident : बारिश में ट्रक में घुसी कार का हुआ ये हाल, पहचानना हुआ मुश्किल

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!