Mumbai Crime: प्रेमी के साथ पत्नी भागी, पति ने बच्चों की हत्या के बाद की खुदकुशी

Share

छोटे भाई ने उजागर किया भाभी का राज, आरोपी पत्नी की तलाश में पुलिस की टीमें रवाना

 

Maharastha Brutal Murder
सांकेतिक चित्र

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra Crime) के मुंबई (Mumbai Crime) शहर से एक रोंगटे (Shocked News) खड़े कर देनी वाली खबर मिल रही है। यहां एक पिता दो मासूम बच्चों को मारने (Mumbai Minor Murder) के बाद फांसी (Mumbai Hanging) पर झूल गया। घटना की वजह पुलिस को पता चली है। शुरूआती जांच में मालूम हुआ है कि जिस व्यक्ति ने खुदकुशी (Mumbai Suicide) की थी उसकी पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई थी। इस बात से नाराज होकर यह कदम मरने वाले व्यक्ति ने उठाया था।

घटना महाराष्ट्र (#Maharashtra Crime) के मुंबई (#Mumbai Crime) शहर के चेंबूर (Chembur Murder And Suicide ) इलाके में कस्तूरबा नगर की है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। मृतक की पहचान दिनेश यादव (Dinesh Yadav) 30 साल के रूप में हुई है। उसके एक बच्चे की उम्र तीन साल और दूसरे की एक साल थी। मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी भाभी का किसी दूसरे मर्द के साथ अवैध संबंध (Mumbai Extra Martial Affair) है। जिसके चलते भाई का अक्सर भाभी के साथ विवाद (Domestic Violence) होता था। इस विवाद को लेकर वह पहले भी प्रेमी के साथ घर से भाग चुकी है। भाई दोनों बच्चों की खातिर भाभी को समझाकर घर वापस ले आया था। लेकिन, भाभी उसके प्रेमी से मेलजोल नहीं छोड़ रही थी। घटना वाली सुबह भाई किसी काम से बाहर गया हुआ था। वह घर लौटा तो भाभी प्रेमी के साथ चली गई थी। जिसको लेकर भाई काफी परेशान हो गया था। उन्होंने फोन पर भाभी की इस हरकत की खबर दी थी। वह पत्नी के बार—बार भाग जाने से परेशान हो गए थे। उन्हें समाज में अपनी और बच्चों की चिंता सता रही थी। इसके बाद फोन पर ही उन्होंने कहा था कि मैं बच्चों को मारने के बाद आत्महत्या कर रहा हूं। यह सुनते साथ ही छोटा भाई घर पहुंचा।

यह भी पढ़ें:   Sex Racket Busted : 80 हजार में Uzbekistan से आती थी Call Girl

यह भी पढ़ें: बदमाश तो छोड़ एक छोटी की बच्ची की तालाश नही कर पा रही सीबीआई जाने क्यों

घर का गेट अंदर से लगा हुआ था। पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंचे तो सब हैरान रह गए। दिनेश यादव फंदे पर लटका था। नजदीक ही दोनों बच्चे मृत हालत में पड़े थे। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के छोटे भाई की शिकायत के बाद दिनेश की पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी महिला फिलहाल अभी नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि उसको जल्द दबोच लिया जाएगा।

Don`t copy text!