बहन के बारे में गलत बात की तो दो युवकों ने क्रिमिनल उतारा मौत के घाट

Share

Nagpur Murder Case : हिस्ट्रीशीटर था मृतक, शराब के नशे में की थी गलत बात

Nagpur Murder Case
सांकेतिक फोटो

नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के नागपुर से हत्या (Nagpur Murder Case) का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक क्रिमिनल को मौत के घाट उतार दिया गया। हिस्ट्रीशीटर बदमाश (history-sheeter) की दो युवकों ने बेरहमी से हत्या कर दी। 28 वर्षीय गिरीश वासनिक (Girish Wasnik) नाम के बदमाश पर हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज थे। जानकारी के मुताबिक इमामबाड़ा (Imambada) इलाके में गिरीश गुंडागर्दी करता था।

बहन के बारे में की गलत बात

पुलिस ने बताया कि इमामबाड़ा इलाके में रविवार को गिरीश की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मीडिया को बताया कि गिरीश ने एक आरोपी की बहन के बारे में आपत्तिजनक शब्द कहे थे। जिसके बाद दो आरोपियों ने उसे मार दिया। आरोपियों की पहचान अभिषेक बोरकर (30) और निलेश अंबाडरे (30) के तौर पर हुई है। पुलिस ने बताया कि गिरीश वासनिक हिस्ट्रीशीटर बदमाश था। वो हत्या और हत्या के प्रयास के मामलों में आरोपी था।

शराब के नशे में था

अधिकारियों ने बताया कि अभिषेक बोरकर की गिरीश वासनिक से पहचान थी। रविवार दोपहर गिरीश, अभिषेक और निलेश अंबाडरे शराब पी रहे थे। इसी दौरान गिरीश ने अभिषेक की बहन के बारे में गलत बात कर दी। जिससे गुस्साएं अभिषेक ने गिरीश का गला रेंत दिया और पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ेंः विहिप नेता की दिनदहाड़े हत्या, सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो, देखिए..

यह भी पढ़ें:   ‘Gangster करीम लाला से मिलने आती थीं Indira Gandhi’
Don`t copy text!