Businessmen murder : गला घोंटकर की व्यापारी की हत्या, जंगल ले जाकर जला दिया शव

Share

सबूत मिटाने पेट्रोल डालकर जला दिया था शव

मृतक व्यापारी आरिफ शेख

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में हत्या का एक दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां अपहरण के बाद एक व्यापारी की हत्या (Businessmen murder) कर दी गई और आरोपियों ने शव जंगल ले जाकर जला दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारी हेमंत कटकर ने बताया कि एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है।  मृतक व्यापारी की पहचान ठाणे जिले के मीरा रोड़ निवासी आरिफ शेख ( Arif shaikh)  के तौर पर हुई है। वो मशीनरी पुर्जों के सप्लायर थे और एक कारखाने के मालिक भी थे।

पुलिस को संदेह है कि आरोपियों ने व्यापारिक दुश्मनी के चलते शेख की हत्या की है।  पिछले गुरुवार को, जब वह एक ऑटो-रिक्शा में अपने कारखाने जा रहा था, कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसका अपहरण कर लिया और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने बाद में शव को यहां दहानू इलाके के एक जंगल में ले गया और वहां पर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया। सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने ये साजिश रची।

पुलिस ने सोमवार को व्यवसायी प्रशांत सांखे, उसके चचेरे भाई समदेव सांखे और उसके कर्मचारी प्रशांत महाजन को अपराध में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया। कटकर ने कहा कि उन्हें संदेह है कि प्रशांत सांखे ने शेख को कुछ व्यापारिक प्रतिद्वंद्विता के कारण मार दिया। उन्होंने कहा कि समदेव को गुजरात के वापी से गिरफ्तार किया गया था, जबकि महाराष्ट्र में जलगांव से महाजन को पकड़ा गया था।

अधिकारी ने कहा कि एक निजी फर्म में काम करने वाली एक महिला को भी संदेह के आधार पर हिरासत में लिया गया था क्योंकि शेख ने कुछ समय पहले शिकायत की थी कि वह कंपनी के धन का दुरुपयोग कर रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या), 363 (अपहरण) और 201 (अपराध के सबूतों को गायब करना) के तहत मामला दर्ज किया गया

यह भी पढ़ें:   Acid Attack : लड़की पर स्कूल के प्रिंसिपल ने फेंका तेजाब
Don`t copy text!