नेशनल लेवल के बॉक्सर ने हॉस्टल में की आत्महत्या

Share

आत्महत्या की वजह बनी पहेली, स्टेडियम हुआ गमगीन

प्रणव राउत, मृतक मुक्केबाज

अकोला। Boxer Pranav Raut Suicide Case महाराष्ट्र के अकोला में एक नेशनल लेवल के मुक्केबाज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 19 वर्षीय स्वर्ण पदक विजेता मुक्केबाज प्रणव राउत (Pranav Raut) के आत्मघाती कदम ने सबको चौंका दिया। प्रणव राउत मुक्केबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता था। मूलतः नागपुर में रहने वाला प्रणव ट्रेनिंग और एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए अकोला के शास्त्री स्टेडियम आया था। जहां हॉस्टल के कमरे से उसका शव बरामद हुआ है। प्रणब ने जनवरी में दिल्ली में राष्ट्रीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।

शुक्रवार सुबह जब प्रणव ने दरवाजा नहीं खोला तो उसके दोस्त परेशान हो गए। दरवाजा खटखटा रहे दोस्तों ने जोर से धक्का दिया तो वो टूट गया। जिसके बाद देखा की प्रणव का शव फंदे से लटक रहा था। प्रणव के कोच और दोस्तों का कहना है कि वो गुरुवार रात तक ठीक था। उसके व्यवहार और बोलचाल में वो किसी प्रकार के तनाव या दवाब में नहीं लग रहा था। ऐसे में उसने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, ये सभी के समझ से परे है। उसके कोच सतिशचंद्र भट्ट ने बताया कि वे प्रणव के साथ एक टूर्नामेंट में हिस्सा लेने अकोला आए थे। गुरुवार को प्रणव ने ट्रेनिंग नहीं की थी, उसने कहा था कि उसकी तबियत ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें:   ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ से बौखलाए नक्सली, पुलिस वाहन पर हमला, 16 जवान शहीद
Don`t copy text!