बीजेपी नेता के साथ ठगी, जालसाजों ने खाते से निकाल लिए 75 हजार

Share

मोबाइल एप डाउनलोड कराकर जालसाजों ने दिया वारदात को अंजाम

नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक पदाधिकारी के साथ बैंकिंग फ्रॉड का मामला सामने आया है। बीजेपी के मीडिया प्रभारी चंदन तुलसीगिरी गोस्वामी (Chandan Tulsigiri Goswami) ठगी का शिकार हो गए। अज्ञात जालसाजों ने गोस्वामी के बैंक खाते में सेंध लगा दी और 75 हजार रुपए पार कर दिए। रविवार को पुलिस इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जालसाजों के कहने पर गोस्वामी ने कुछ मोबाइल एप डाउनलोड किए, जिसके कुछ मिनटों बाद ही उनके खाते से पैसा गायब हो गया।

शहर भाजपा के मीडिया प्रभारी चंदन तुलसीगिरी गोस्वामी (53) ने अपनी शिकायत में कहा कि उन्होंने बजाज फाइनेंस से 4.40 लाख रुपये का ऋण लिया था। ऋण का भुगतान करने के बाद, उसने कंपनी से बीमा के कारण कटे हुए 10,000 रुपये वापस करने को कहा। उन्होंने इस मुद्दे पर कंपनी के साथ कई ईमेल का आदान-प्रदान किया। पिछले साल 12 सितंबर को, बजाज फाइनेंस के एक अधिकारी के रूप में एक व्यक्ति ने उसे फोन किया और अपने पैसे वापस पाने के लिए `AnyDesk ‘ मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा।

गोस्वामी ने इसे डाउनलोड किया और निर्देश के अनुसार मोबिक्विक ऐप भी डाउनलोड किया और फोन करने वाले को पांच रुपये भेजे। उन्होंने पाया कि मिनटों के भीतर उनके खाते से 75,000 रुपये निकाल लिए गए। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि उनकी शिकायत की जांच के बाद, शनिवार को लकड़गंज पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 420 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें:   13 साल के लड़के को सहन नहीं हुई मोबाइल से दूरी, कर लिया सुसाइड

अपील- स्वतंत्र और निर्भीक पत्रकारिता को आगे बढ़ाने के लिए हमें सहयोग करें। ताकि विज्ञापन जनित दवाबों से मुक्त रहकर www.thecrimeinfo.com आप तक तथ्यपरक और मूल्य आधारित सूचनाएं पहुंचाता रहे। आपका छोटा सा सहयोग भी हमें नई जानकारी जुटाने, शोध आधारित खबरें करने में मदद करेगा। आप हमें ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर सकते है। साथ ही द क्राइम इन्फो के व्हाट्स एप ग्रुप से जुड़ने के लिए अपना मोबाइल नंबर, नाम एवं लोकेशन के साथ 9425005378 पर मैसेज करें। आप हमारे फेसबुक पेज The Crime Info को लाइक करें एवं यू ट्यूब चैनल The Crime Info को सब्सक्राइब करें।

Don`t copy text!