चाइनीज एप भारत में ले रहा लोगों की जान, पुलिस ने की अभिभावकों से अपील
शिरडी। चाइनीज एप टिक टॉक (Tik Tok) भारत में जानलेवा बनता जा रहा है। टिक टॉक पर वीडियो बनाते हुए देशभर में कई मौत हो चुकी है। ताजा मामला साईं की नगरी शिरडी से सामने आया है। जहां टिक टॉक करते वक्त एक 17 साल के लड़के की मौत हो गई। देशी कट्टे के साथ वीडियो बनाते हुए ट्रिगर दब गया और गोली लगने से उसकी मौत हो गई।
17 साल का प्रतीक वाडेकर शिरडी के पवन धाम होटल में रुका हुआ था। वो मोबाइल ऐप टिक टॉक (Tik Tok) से वीडियो बना रहा था। उसके एक हाथ में मोबाइल और दूसरे हाथ में देशी कट्टा था। तभी अचानक उसके हाथ से ट्रिगर दब गया। गोली लगते ही प्रतीक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने प्रतीक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं लोगों से अपील की है कि अपने बच्चों को टिक टॉक जैसे मोबाइल एप से दूर रखे।
हाल ही में मध्यप्रदेश के नीमच में भी मोबाइल ने एक नाबालिग की जान ले ली थी। नाबालिग अपने मोबाइल पर PUBG गेम खेल रहा था। गेम खेलते हुए वो इतना एक्साइटेड हो गया कि हृदय गति रुकने से उसकी मौत हो गई थी।
Shirdi Police: Case filed; investigation on. We request parents to prevent their children from using apps like Tik Tok. The main accused, the friend of the victim has been interrogated. Probe for illegal weapon possession is on. (13.06.2019) #Maharashtra pic.twitter.com/7GoJqJe9G6
— ANI (@ANI) June 14, 2019
वहीं तमिलनाडु में टिक टॉक की वजह से आत्महत्या का अनोखा मामला सामने आया था। 24 साल की नवविवाहिता को उसके पति ने टिक टॉक वीडियो बनाने से मना किया था। जिससे गुस्साई नवविवाहिता ने जहर पीकर जान दे दी थी। महिला के पति पज़ानिवेल सिंगापुर में रहते थे। जब उन्होंने अपनी पत्नी अनीता की टिक-टॉक वीडियो देखी तो उन्होंने अनीता से कहा कि वह वीडियो बनाना बंद कर दे। इस बात से महिला ने गुस्से में आकर एक आखिरी वीडियो बनाई जिसमें वो जहर पीती हुई नजर आई थी।