कर्ज और बीमारी से तंग आकर बुजुर्ग ने की पत्नी की हत्या, फिर जान देने की कोशिश

Share

मुंबई के पवई से सामने आया हिलाकर रख देने वाला मामला

MP Murder Case
सांकेतिक चित्र

मुंबई। Powai Murder Case मुंबई के पवई से बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया है। मामला जितना सनसनीखेज है, उससे ज्यादा संवेदनशील भी है। यहां एक 67 वर्षीय बुजुर्ग ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। जिसके बाद आरोपी बुजुर्ग ने खुद भी जान देने की कोशिश की। लेकिन लोगों ने उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया। हत्या और आत्महत्या की कोशिश के इस मामले के पीछे की वजह हिलाकर रख देने वाली है। पवई की सुख शांति सहकारी समिति परिसर में रहने वाले अजीत लाड (Ajit Lad) और उनकी पत्नी शीला (Sheela Lad) की कोई संतान नहीं है। जानकारी के मुताबिक उम्र के इस दौर में भी दंपति कर्ज से जूझ रहे थे। दूसरी तरफ शीला लाड को गंभीर बीमारी थी। कर्ज और पत्नी की बीमारी ने अजीत लाड को इतना परेशान कर दिया कि वो एक हत्यारा बन गए।

यह भी पढ़ेः 91साल के बुजुर्ग को फ्रिज में भरकर ले गया नौकर

शीला लाड की लाश उनके घर से पिछले हफ्ते सोमवार को बरामद की गई थी। शीला की हत्या सिर पर भारी वस्तु से हमला करके की गई थी, जिसके बाद उसके कलाई भी काट दी गई थी। पुलिस को मौके से एक पत्र मिला था। ये पत्र शीला के पति अजीत लाड ने लिखा था। पत्र में अजीत ने स्वीकारा था कि उन्हीं ने अपनी पत्नी की हत्या की है, और अब वो भी आत्महत्या करने जा रहे है। शीला की लाश बरामद करने के बाद से ही पुलिस अजीत को तलाश रही थी। करीब चार दिन पहले पुलिस को सूचना मिली की अजीत ठाणे के सिविल अस्पताल में भर्ती है। पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन तीन दिन इंतजार करना पड़ा। आत्महत्या की कोशिश में अजीत ने अपनी कलाई भी काट ली थी। लिहाजा गंभीर हालत में वो अस्पताल में भर्ती थे। पुलिस ने अजीत के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   पति-पत्नी ने खाने में मिला लिया जहर, मौत

आगे पढ़ेंः हत्या के बाद फ्रिज में रखा था शव, घर में किया दफन

 

Don`t copy text!