तेजाब फेंकने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
नागपुर। महाराष्ट्र (Maharashtra) के गोदिंया (Gondia) में इंजीनियरिंग छात्रा (Engineering Student) पर तेजाब फेंकने (Acid Attack) के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को एक बस स्टैंड पर खड़ी 20 वर्षीय छात्रा पर तेजाब फेंका (Acid Attack) गया था। बुरी तरह झुलसी छात्रा का नागपुर (Nagpur) के अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने 24 वर्षीय राहुल रामू ननेट (Rahul Ramu Nanet ) और खोमेंद्र दुर्गाप्रसाद जगनीत (Khomendra Durga Prashad Jagneet ) को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक मंगला शिंदे (SP Mangla Shinde) ने बताया कि राहुल रामू, गंगाजरी का रहने वाला है वहीं खोमेंद्र एकोदी गांव का रहने वाला है।
एसपी मंगला शिंदे ने कहा कि यह घटना बुधवार दोपहर को हुई, जब खिरबंधा गांव की निवासी छात्रा, मुंडीपार बस अड्डे पर नागपुर जाने वाली बस पकड़ने के लिए इंतजार कर रही थी। उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार आरोपियों ने पीड़िता पर तेजाब फेंक दिया था। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि नागपुर के प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा से आरोपी राहुल रामू नेनट प्यार करता था। लेकिन उसने छात्रा पर एसिड क्यों फेंका इसकी वजह का पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। एसपी ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 326 ए (एसिड अटैक) और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है, जिन्हें 26 दिसंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। इस बीच, पीड़ित खतरे से बाहर है और नागपुर के एक अस्पताल में भर्ती है।