Suicide : कागज पर लिखा Happy Birthday Mummy…i m Sorry और लगा ली फांसी

Share

मां के जन्मदिन के दिन बेटे ने उठा लिया आत्मघाती कदम

सांकेतिक फोटो

नागपुर। अजनी थाना इलाके में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। 19 वर्षीय युवक मंथन चव्हाण निजी एयरलाइंस गो एयर में काम करता था। वो मुंबई स्थित एयरलाइन के ग्राउंड स्टाफ का हिस्सा था। मंथन ने गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे ये आत्मघाती कदम उठाया। उसने वेंटिलेटर की रॉड से रस्सी बांधकर फांसी लगा ली।

मंथन चव्हाण की मां नागपुर पुलिस में पदस्थ है। गुरुवार को मंथन की मां का जन्मदिन था। इसी दिन बेटे ने अपनी जिंदगी खत्म कर ली। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। लेकिन एक कागज जरूर बरामद हुआ है। जिस पर मंथन ने लिखा था कि Happy Birthday Mummy…i m Sorry. फिलहाल आत्महत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।

चंद्रमणि नगर में रहने वाले मंथन के पिता का कहना है कि वे नहीं जानते कि उसने ऐसा कदम क्यों उठाया लेकिन उन्होंने बताया कि मंथन पर काम का काफी दवाब था। हो सकता है कि कंपनी के काम के टेंशन में उसने खुदकुशी की हो। उन्होंने बताया कि करीब दो हफ्तें से मंथन पीलिया से भी पीड़ित था।

 

यह भी पढ़ें:   फ्लैट में मृत मिले पति-पत्नी और दो बच्चे
Don`t copy text!