Bhopal News: युवक की पटरी पर मिली लाश

Share

Bhopal News: परिवार का दावा एक युवती से थी उसकी पहचान, घंटों करता था फोन पर बातचीत

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) शाहपुरा इलाके से मिल रही है। यहां रेलवे पटरी पर एक युवक की लाश मिली है। पुलिस केस को आत्महत्या मान रही है। लेकिन, कोई सुसाइड नोट नहीं होने से मामले में सस्पेंस है। इधर, परिजनों का दावा है कि वह एक युवती से बातचीत करता था। उसको ही आत्महत्या के राज पता होंगे। इधर, पुलिस का कहना है कि मामला अभी जांच में हैं।

दोस्तों को आया था फोन

शाहपुरा थाना पुलिस के अनुसार 16—17 मई की दरमियानी रात लगभग साढ़े बारह बजे पुलिस को रेलवे पटरी पर एक युवक की लाश मिली थी। शव की पहचान नानक कहार पिता रामविलास उम्र 22 साल के रुप में हुई है। शव बावडिया रेलवे पटरी पर मिला था। मृतक केबल कंपनी में नौकरी करता था। पुलिस को सूचना दोस्त आकाश उमरिया (Akash Umaria) ने दी थी। उसने बताया कि उसके पास फोन आया था। वह फोन किसने किया यह उसको मालूम नहीं है। पुलिस ने फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी। मृतक के भाई गुरुदयाल कहार (Gurudayal Kahar) ने बताया कि मंझला भाई के पास कंपनी का मोबाइल मिल गया था। लेकिन, उसका दूसरा मोबाइल नहीं मिला है। परिवार को शक है कि उसके किसी युवती से दोस्ती थी।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: वयोवृद्ध की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!