Bhopal Crime: डिवाइडर से टकराकर युवक की दर्दनाक मौत

Share

दोस्त की मोपेड लेकर दूसरे दोस्त को गया था छोड़ने, वापसी में हुआ दुर्घटना का शिकार

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime) में डिवाइडर से टकराकर एक युवक की दर्दनाक मौत (Bhopal Road Mishap) हो गए। दुर्घटना (Bhopal Road Accident) कोलार थाना क्षेत्र की है। मृतक (Tarun Yadav) दोस्त की मोपेड लेकर उसके एक अन्य दोस्त को छोड़कर वह लौट रहा था। पुलिस का कहना है कि यदि उसने हेलमेट पहना होता तो उसकी जान बच जाती। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुुलिस के अनुसार कोलार थाना क्षेत्र में रहने वाला 21 साल के युवक की दर्दनाक मौत का मामला (Bhopal News) सामने आया है। मृतक के भाई वरूण यादव ने पुलिस को बताया कि वह ओम नगर का रहने वाला है। उसका भाई तरुण गैस कम्पनी में काम करता था। रविवार रात करीब 10:15 बजे दोस्त पारस की मोपेड लेकर दूसरे दोस्त मोहन को छोड़ने कजलीखेड़ा गया था। तभी पारस ने उसको फोन किया था कि गाड़ी उसे लाकर दे क्योंकि वह गाड़ी उसकी नहीं बल्कि उसके दोस्त की है। तरूण ने पारस को यह बोला की वह 15 मिनट में उसके पास आ रहा है। पारस ने तरूण को फिर से कॉल किया था। किसी अंजान व्यक्ति ने उसका फोन उठाकर यह बोला की मोपेड आईबीडी हॉलमार्क के सामने बने डिवाइडर से टकरा गई है। उसके दोस्त की हालत गंभीर है। यह सुनकर पारस उसके भाई वरूण को लेकर घटनास्थल पर पहुंचा। डिवाइडर से टकराने के कारण तरुण को सिर पर गंभीर चोट आई थी। अस्पताल में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोलार पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मानव तस्करी मामले में फरार आरोपी को दबोचा

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!