Bhopal Murder News: थाने के नजदीक चाकू मारकर हत्या

Share

Bhopal Murder News: अवैध संबंध के चलते दिया वारदात को अंजाम, हमले में आरोपियों में शामिल किन्नर भी जख्मी, घटना को लेकर सोशल मीडिया में वीडियो भी वायरल, आरोपियों की तलाश के लिए दबिश जारी

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। एक युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के तलैया इलाके की है। तलैया थाने से चंद कदम दूर एक युवक की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या कर दी गई। वारदात में एक किन्नर और उसके साथी का नाम सामने आया है। हमला करके हत्या के पीछे पुरानी रंजिश की बात सामने आई है। हत्या के दौरान आरोपियों में शामिल किन्नर भी जख्मी हुआ है।

हमले का वीडियो हुआ वायरल

तलैया (Tallaiya) थाना पुलिस के मुताबिक यह सनसनीखेज वारदात 16 मार्च की सुबह करीब आठ बजे हुई थी। हमले में आदिल (Adil) पुत्र मोहम्मद आफताब उम्र 24 साल बुरी तरह से जख्मी हुआ था। उस पर हमला थाने के पास बैंड मास्टर चौराहे पर किया गया था। आदिल जहांगीराबाद (Jahangirabad) थाना क्षेत्र स्थित बरखेड़ी में रहता था। उसके शरीर पर चाकू के तीन वार किए गए थे। यह वार उसके हाथ, छाती और जांघ पर लगे थे। चाकू के हमले के बाद गिरते ही किन्नर (Kinnar) ने गुस्से में उसको कई बार पैरों से ठोकर मारी थी। इस मामले में पुलिस ने बुधवारा निवासी किन्नर अल्वीरा (Kinnar Alvira) और आटो चालक किन्नर के साथी नवाब (Nawab) और अन्य के खिलाफ हत्या का मामला 91/25 दर्ज किया है। नवाब निशातपुरा (Nishatpura) थाना क्षेत्र स्थित करोंद (Karond) का रहने वाला है। हालांकि वह लंबे समय से बुधवारा (Budhwara) में ही रह रहा था। इस वारदात का एक वीडियो (Video) भी वायरल हुआ है। जिसमें किन्नर एक कार (Car) से उतरकर आटो में बैठने जाते हुए दिख रही है। इसी दौरान मृतक पीछे से दौड़ते हुए उस पर हमला करता हुआ नजर आ रहा है। इसके बाद अल्वीरा और उसके साथी पीछा करके उसे पकड़ते हैं और हमला करते हैं। पुलिस के मुताबिक एक सीसीटीवी फुटेज मिला है। जिसमें तीन लोग भागते नजर आ रहे हैं। इस कारण माना जा रहा है कि तीन लोगों ने मिलकर आदिल की हत्या की है। इसमें से दो की पहचान हो गई है। एक की पहचान होना अभी बाकी है। थाना प्रभारी चतुर्भुज राठौर (TI Chaturbhuj Rathore) ने बताया प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आदिल ने किन्नर को चेहरे पर वार करके चोट पहुंचाई थी। इस कारण उसकी अस्पतालों में तलाश की जा रही है। उनका कहना है कि वारदात की वजह पुरानी रंजिश है। इस रंजिश की स्पष्ट वजह अब तक सामने नहीं आयी है। बताया जा रहा है रंजिश अवैध संबंध की वजह से हुई है। वहीं पता चला है कि आदिल के खिलाफ मारपीट का एक मामला 2014 में दर्ज हुआ था। दूसरा मामला अवैध हथियार रखने का 2021 में दर्ज हुआ था। बताया जा रहा है कि आदिल के भाई की भी करीब एक साल पहले बरखेड़ी इलाके में हत्या हुई थी। तलैया थाना पुलिस मर्ग 09/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क दुर्घटना में जख्मी व्यक्ति की मौत

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!