Bhopal News: चार दिनों से चल रहा था इलाज, डिवाइडर से टकराकर पलटी थी स्कॉर्पियो, मरने वालों की संख्या दो हुई

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक और युवक की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा इलाके की है। निशातपुरा में डिवाइडर से टकराकर पलटी स्कॉर्पियों के चालक की भी मौत हो गई। वह चार दिनों से जीवन और मौत से बंसल अस्पताल में जूझ रहा था। हादसे में एक युवक की मौके पर ही घटना वाले दिन मौत हो गई थी। स्कॉर्पियों में आठ लोग सवार थे। जिनमें अभी भी दो अन्य बुरी तरह से जख्मी है।
बंसल अस्पताल में तोड़ा दम
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार यह भीषण दुर्घटना 09—10 फरवरी की दरमियानी रात बारह बजे हुई थी। हादसा न्यू जेल रोड के पास सागर गैरे रेस्टोरेंट (Sagar Gaire Restaurant) के नजदीक हुआ था। हादसे में जख्मी शहरयार खान (Shaharyar Khan) पिता मजहर खान उम्र 20 साल को पहले ग्रीन सिटी अस्पताल (Green City Hospital) ले जाया गया था। यहां से परिजन उसे बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) ले गए। यहां इलाज के दौरान 13 फरवरी की सुबह नौ बजे शहरयार खान ने भी दम तोड़ दिया। वह गौतम नगर थाना (Gautam nagar) क्षेत्र स्थित पीजीबीटी कॉलेज (PGBT College) के पास रहता था। उसके पिता मजहर खान (Mazhar Khan) प्रॉपर्टी का काम करते हैं। वह इकलौता बेटा था। शहरयार खान अपने दोस्तों के साथ लंबाखेड़ा (Lambakheda) से शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। वह गांधी नगर में दोस्त को छोड़ने जा रहे थे। स्कॉर्पियो में आठ लोग सवार थे। कार (Car) डिवाइडर से टकराकर पलटी थी। स्कॉर्पियो के शहरयार खान ही चला रहा था। यह कार उसके पिता के नाम पर रजिस्टर्ड है। हादसे में घटना के बाद फैजान खान (Faizan Khan) की उसी दिन मौत हो गई थी। निशातपुरा पुलिस ने मर्ग 12/25 कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।