Bhopal News: होटल के कर्मचारी ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: एक रजिस्टर के कागज में युवती को संबोधित करके लिखा सुसाइड नोट

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। होटल के एक कर्मचारी ने फांसी लगा ली। उसके पास से रजिस्टर में लिखा हुआ एक कागज भी मिला है। जिसमें एक लड़की का नाम लिखा हुआ है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) सिटी के टीटी नगर इलाके की है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच के बिंदु तय करेगी।

माता-पिता से रहता है अलग

टीटी नगर थाना पुलिस के अनुसार 21 अगस्त की सुबह लगभग 11 बजे जेपी अस्पताल से डाॅक्टर फजल मोहम्मद खान (Dr Fazal Mohammed Khan) ने एक व्यक्ति को मृत हालत में लेकर आने की सूचना दी थी। शव की पहचान सोनू वाल्मिक पिता गोपाल वाल्मिक उम्र 21 साल के रूप में हुई। वह होटल पलाश के नजदीक बाणगंगा झुग्गी बस्ती में किराए से रहता था। सोनू वाल्मिक (Sonu Valmic) जीटीबी काम्पलेक्स में स्थित एक होटल में नौकरी भी करता था। टीटी नगर पुलिस मर्ग 35/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले की जांच एसआई नर्मदा प्रसाद (SI Narmada Prasad) कर रहे हैं। पुलिस को घटनास्थल की तफ्तीश करने पर एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि पूजा मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं। पुलिस पूजा नाम की लड़की के संबंध में जानकारी जुटा रही है। सोनू वाल्मिक के पिता गोपाल वाल्मिक डिपो चैराहे के नजदीक सब्जी का ठेला लगाते हैं। वह माता-पिता से अलग रहता था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder Case: एकतरफा प्यार का ऐसा जुनून, पति को उतारा मौत के घाट
Don`t copy text!