Bhopal News: पत्नी से होती थी कलह, फांसी पर झूला

Share

Bhopal News: मुखिया के नशे में होने के कारण पूरा परिवार रहता था परेशान

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। नशा परिवार को तबाह कर देता है। यह बात बुजुर्ग यूं ही नहीं कहते। ताजा मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के बैरागढ़ थाना क्षेत्र का है। यहां एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। जिसने यह कदम उठाया उसको नशा करने की लत थी। इसी कारण वह काम पर भी नहीं जाता था। जिस कारण पत्नी से घरेलू कलह होती होती थी। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसलिए शव पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद ही वह कोई आधिकारिक बयान दे सकेगी।

यह बोल रही है पुलिस

बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार बेहटा गांव में रहने वाले राकेश परिहार (Rakesh Parihar) ने 30 नवंबर की अपरान्ह साढ़े चार बजे आत्महत्या की जानकारी दी थी। उसने बताया था कि राजू परिहार पिता जयराम परिहार उम्र 38 साल ने फांसी लगा ली है। जिस पर बैरागढ़ पुलिस मर्ग 42/22 दर्ज कर मामले की जांच करने पहुंची। जांच में पता चला कि राजू परिहार (Raju Parihar) मूलत: विदिशा के खरबई का रहने वाला था। यहां वह बेहटा गांव में ससुराल के नजदीक पिछले दस साल से रहता था। नशे के कारण वह मजदूरी पर भी नहीं जाता था। पत्नी काम करके बच्चों को पाल रही है। राजू परिहार पत्नी से पैसा मांगता था तो घर में कलह होती थी। हालांकि यह शुरूआती जांच में सामने आया है। प्रकरण की जांच एएसआई प्रवीण सिंह (ASI Praveen Singh) कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद वे कोई प्रतिक्रिया देंगे। फिलहाल पुलिस के पास कोई सुसाइड नोट नहीं हैं।
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना, आवेश आना, नशे में संयम खोना मानसिक अवसाद के लक्षण हैं। यदि इन समस्याओं में से कोई भी संकेत मिलते हैं तो तुरंत 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे निशुल्क चिकित्सक परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं। 

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Fraud: बारहवीं पास ने उड़ा रखी थी एडिशनल पुलिस कमिश्नर की नींद
Don`t copy text!