Bhopal News: बेरोजगारी से तंग आकर फांसी लगाई!

Share

Bhopal News: शव पीएम के लिए भेजा गया, परिजनों के दर्ज किए जाएंगे बयान

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बेरोजगारी उस पर नशे की लत। इसलिए अवसाद बहुत जल्दी मस्तिष्क में घर कर गया। नतीजतन, आत्महत्या जैसे विचार आने लगे। इस बात से निपटने भारत सरकार की किरण योजना है। जिसका टोल फ्री नंबर 18005990019 है। यह बात हम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि हर आत्महत्या की बात करने पर पाठकों को यह बताना अब अनिवार्य कर दिया गया है। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार इलाके की है। यहां एक युवक ने फांसी लगा ली है। जिसकी शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है। हालांकि पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करने का हवाला देकर इस बातसे इनकार कर रही है।

यह बोला परिजनों ने

कोलार थाना पुलिस के अनुसार 13 अप्रैल की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे रवीन्द्र जाटव (Ravindra Jatav) ने अपने छोटे भाई की खुदकुशी करने की जानकारी दी थी। जिस पर कोलार पुलिस मर्ग 34/22 दर्ज कर जांच करने न्यू सनखेड़ी इलाके में पहुंची। शव की पहचान राजेश जाटव पिता मनोहरी लाल जाटव उम्र 22 साल के रुप में हुई। वह पहले प्रायवेट जॉब करता था। राजेश जाटव , (Rajesh Jatav) मनोहरी लाल जाटव का मंझला बेटा है। जबकि सबसे छोटी बेटी है। पुलिस का कहना है कि पीएम के बाद परिजन के बयान दर्ज किए जाएंगे। मामले की जांच एएसआई प्रीतम सिंह अहिरवार (ASI Pritam Singh Ahirwar) कर रहे हैं। पुलिस को फिलहाल सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से कराई जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: एक घर के सामने लाश, दूसरे मकान पर कुल्हाड़ी फेंककर सोने चला गया आरोपी
Don`t copy text!