Bhopal Suicide: सैलून कर्मचारी ने लगाई फांसी

Share

भोपाल मं संदिग्ध परिस्थितियों में दो व्यक्तियों की मौत, जांच में जुटी पुलिस

Bhopal Hanging
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सैलून के एक कर्मचारी ने फांसी लगा ली। मामला मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) की राजधानी भोपाल के शाहपुरा इलाके का है। इधर, बैरागढ़ में एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suicide) हो गई। पुलिस दोनों मामलों को फिलहाल संदिग्ध (Bhopal Suspected Death) मान रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

शाहपुरा पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com को बताया कि मृतक शुभम राठौर किराए के मकान में रहता था। उसका बड़ा भाई दूसरी जगह रहता है। दोनों भाई एक ही सैलून की दुकान में काम करते हैं। उसके भाई ने शनिवार को किसी कारण से दुकान नहीं खोली थी। इसी कारण मृतक (Bhopal News) भी दुकान नहीं गया था। रविवार दुकान खोलने पर वहां काम करने वाली एक लड़की ने मृतक के नहीं आने पर उसे डपट दिया था। जिससे वह गुस्से में आकर दुकान से निकल कर घर चला गया था। उसे इस तरह जाते ही कुछ देर बाद भाई ने पीछे से उसके दोस्तों को फोन करके उसे देखने के लिए बोला। दोस्तों ने घर की खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था। उन्होंने दरवाजा तोड़कर उसे फंदे से उतारा था। लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद शाहपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मौत से पहले मृतक ने उस लड़की से बात की थी। इसलिए उसके फोन की कॉल डिटेल खंगाली जा रही है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मंदिर—मस्जिद बैर कराते मेल कराती मधुशाला...

बेहोश युवक ने अस्पताल में तोड़ा दम
बैरागढ़ थाना पुलिस ने बताया कि मृतक हर्ष वाधवानी उम्र 40 साल सीआरपी बैरागढ़ का रहने वाला था। वह शनिवार शाम उसकी भांजी कविता के साथ संत जी की कुटिया के पास गया था। अचानक वह बेहोश होकर गिर पड़ा था। लोगों की मदद लेकर उसकी भांजी ने उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह सामने आएगी।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

 

Don`t copy text!