Bhopal News: सुखी संपन्न व्यक्ति की आत्महत्या के कदम से परिवार भी हैरान, बयानों पर टिकी पूरी जांच
भोपाल। फंदे से उतारकर एक व्यक्ति को हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसके मौत की पुष्टि कर दी। जिसके बाद स्थानीय थाने को खबर दी गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित बिलखिरिया इलाके की है। पुलिस को किसी तरह का सुसाइड नोट नहीं मिला है। इस कारण आत्महत्या के अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। अब पूरा मामला परिजनों के बयान पर जा टिका है। परिजन भी हैरान है क्योंकि जिसने यह आत्मघाती कदम उठाया उसको किसी तरह की परेशानी नहीं थी।
यह बोल रही है पुलिस
बिलखिरिया थाना पुलिस के अनुसार 30 नवंबर को हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से डॉक्टर धारवे ने एक व्यक्ति को मृत हालत में लेकर आने की जानकारी दी थी। जिस पर बिलखिरिया पुलिस मर्ग 61/22 दर्ज कर मामले की जांच करने ग्राम आदमपुर पहुंची। यहां किशन सिंह रावत (Kishan Singh Rawat) का परिवार रहता है। फांसी उनके 22 वर्षीय बेटे अमन सिंह रावत (Aman Singh Rawat) ने लगाई थी। वह दुकान चलाने के अलावा मवेशी भी पालता है। कुछ दिन पहले नए मवेशी खरीदने को लेकर परिजनों से उसने बातचीत भी की थी। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजन शोकाकुल है। इसलिए पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी। मामले की जांच हवलदार रूपेश जादौन (HC Rupesh Jadaun) को सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि अभी परिजनों के बयान दर्ज नहीं किए गए हैं। जनहित में संदेश: यदि कोई समस्या या संकट है तो उसे छुपाने की आवश्यकता नहीं है। आवेश आना, चुप रहना मानसिक अवसाद की निशानी है। यदि यह अहसास होता है तो 18005990019 पर संपर्क करें। यहां चौबीस घंटे चिकित्सक निशुल्क परामर्श के लिए उपलब्ध रहते हैं।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।