Bhopal News: भारी मात्रा में गांजा हुआ बरामद 

Share

Bhopal News: उत्तर प्रदेश से आकर भोपाल में बेच रहा था, सवा दो लाख रुपए कीमत क्राइम ब्रांच ने बताई

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। भारी मात्रा में गांजे के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। यह कार्रवाई भोपाल (Bhopal News) शहर के क्राइम ब्रांच ने की है। आरोपी के कब्जे से करीब सवा दो लाख रुपए का माल बरामद हुआ है। वह मूलत: उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। उसके संबंध में आपराधिक रिकॉर्ड को खंगालने का काम किया जा रहा है।

यह है आरोपी जिसको दबोचा गया

क्राइम ब्रांच (Crime Branch) को तलाशी में उसके पास से एक आईफोन भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की धारा 8/20 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सुमित पुरम ग्रीन सिटी (Sumit Puram Green City) का रहने वाला है। फिलहाल बैरागढ़ (Bairagarh) थाना क्षेत्र स्थित धोबी घाट में रहता है। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम शान्तनु नागर (Shantanu Nagar) पिता रजनीश नागर उम्र 24 साल बताया। उसको एमपी नगर स्थित पेट्रोल पंप से गिरफ्तार किया है। उसके पास मौजूद ट्रॉली बैग की तलाशी लेने पर उसमें सात पैकेट निकले थे। जिनमें गांजा (Ganja) रखा हुआ था। बरामद गांजे की कीमत करीब दो लाख 30 हजार रुपए बताई जा रही है। गांजा करीब 15 किलो वजनी है। उसने यह माल किससे लिया यह पता लगाया जा रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Honey Trap: थानेदार हनी ट्रैप के शिकार 
Don`t copy text!