Bhopal News: छत पर पतंग निकालते समय हुआ था हादसा, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा
भोपाल। दूसरी मंजिल से गिरकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के बागसेवनिया इलाके की है। यह हादसा छत पर पतंग निकालते समय हुआ था। गंभीर रूप से घायल युवक को परिजन एम्स अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां कुछ देर तक चले इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट के बाद पुलिस आगे की जांच के बिंदु तय करेगी।
मुंह के बल गिरा था
बागसेवनिया थाना पुलिस को 25—26 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग साढ़े बारह बजे एम्स अस्पताल से डॉक्टर अभय (Dr Abhay) ने एक युवक के मौत की सूचना दी थी। मृतक की पहचान आकाश खेरे पिता स्वर्गीय देवदास खेरे उम्र 23 साल के रूप में हुई है। वह अमराई का रहने वाला था। आकाश खेरे (Akash Khere) हलवाई का काम करता था। रविवार शाम वह घर की छत पर पतंग निकालने गया था। पतंग कटते ही वह उसे लूटने के लिए भागा। वह नीचे सीमेंट के फर्श पर आ गिरा। शोर सुनकर परिजन बाहर आए। वह मुंह के बल नीचे गिरा था। जिससे उसके मुंह और कान से खून बह रहा था। दोनों हाथों और पीठ की हड्डी टूट चूकी थी। एम्स अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 63/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।