Bhopal Road Mishap: बाइक चला रहे साथी के खिलाफ मुकदमा, फिसलने से गिर गई थी बाइक
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal Road Mishap) के रातीबड़ इलाके में बाइक फिसलने से दो व्यक्ति जख्मी हो गए। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौेके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चला रहे जख्मी व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Bhopal Road Accident) कर लिया है।
होटल में करता नौकरी
रातीबड़ थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना ग्राम बड़झिरी मोड़ पर हुई थी। यह मामला 02 फरवरी की रात साढ़े नौ बजे का है। जिसमें पुलिस ने धारा (304 ए लापरवाही से वाहन चलाकर मौत होने का मुकदमा) 03 फरवरी की रात आठ बजे दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी सुरेंद्र साहू (Surendra Sahu) को बनाया गया है। बाइक सुरेंद्र साहू चला रहा था। जिसके पीछे देवेन्द्र परमार (Devendra Parmar Road Mishap) पिता जीतमल परमार उम्र 22 साल सवार था। वह बिलकिसगंज का रहने वाला था। वह चाय—नाश्ते की होटल में नौकरी करता था। हादसे में देवेन्द्र परमार को जख्मी हालत में हमीदिया अस्पताल पहुुंचाया गया था। जहां उसको चैकअप के बाद मृत घोषित कर दिया गया था। पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद शव पीएम के लिए भेज दिया था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।