Bhopal News: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

Share

Bhopal News: टक्कर मारने वाले वाहन और घटनाक्रम में अभी सस्पेंस बरकरार, शव पीएम के लिए एम्स भेजा गया

Bhopal News
सांकेतिक चित्र—साभार

भोपाल। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के मिसरोद थाना क्षेत्र की है। मिसरोद में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि उसे किस वाहन ने टक्कर मारी थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भोपाल एम्स अस्पताल भेज दिया है।

पैर बुरी तरह से टूटे

मिसरोद (Misrod) थाना पुलिस के अनुसार दुर्घटना 11 मार्च रात दस बजे हुई थी। हादसा मिसरोद स्थित समरधा और कलियासोत ब्रिज के बीच हुआ था। दुर्घटना के संबंध में जानकारी विनित डालमिया (Vineet Dalmiya) ने दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को आधारकार्ड मिला था। जिसके जरिए उसकी पहचान सीताराम मरकाम (Seetaram Markam) पिता स्वर्गीय रतनलाल मरकाम उम्र 26 साल के रूप में हुई। वह रायसेन (Raisen) जिले में स्थित गैरतगंज (Gairatganj) के पास ग्राम सागौर में रहता था। पुलिस ने सीताराम मरकाम के परिजनों से संपर्क करके घटना के संबंध में जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि वह बाइक (Bike) पर था। उसका सिर फट गया था। वहीं पैर भी बुरी तरह से टूट गए थे। पुलिस आरोपी वाहन चालक के संबंध में जानकारी जुटा रही है। मामले की जांच एएसआई भागीरथ राय (ASI Bhagirath Rai) कर रहे हैं। पुलिस को प्राथमिक जांच में दो बातों का पता चला है। पहला मृतक अपनी बाइक से गिरकर जख्मी हुआ था। जिसके बाद उसे दूसरे वाहनों ने टक्कर मार दी थी। इसके अलावा पुलिस को यह पता चला है कि जब वह गिरा तो उसे पीछे से आए वाहन ने टक्कर मार दिया था। उसके पास जो दस्तावेज हैं वह रायसेन जिले के हैं। जबकि वह भोपाल में कहां रहता है यह पता लगाया जाना बाकी है। वह अविवाहित था उसके दो भाई अलग—अलग जगहों पर रहते हैं। पुलिस ने फिलहाल मर्ग 15/25 कायम कर लिया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फ्रूट कारोबारी को सिर पर धारदार औजार से वार कर जख्मी किया 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!