Bhopal News : शराब पीकर गेट में बैठा था, गिरने से हुई युवक की मौत

Share

Bhopal News : रेलवे पटरी पर मिली थी लाश, बहन से मुलाकात करने भोपाल आ रहे थे दो भाई

Bhopal News
सुखी सेवनिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। शराब पीकर ट्रेन के गेट में बैठा एक युवक गिर गया। इस हादसे में उसकी दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र के सुखी सेवनिया थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक भोपाल में रहने वाली बहन से मुलाकात करने आ रहा था।

बड़े भाई की इटारसी में खुली नींद

सुखी सेवनिया थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 12 जून की सुबह आठ बजे पता चली थी। इस बात की सूचना पुलिस को रेलवे अधिकारी विजय कुमार (Vijay Kumar) ने दी थी। जिस पर सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 39/22 दर्ज कर मामले की जांच करने पहुंची। शव की पहचान ललितपुर निवासी राहुल पचोरे पिता महेश पचोरे उम्र 32 साल के रुप में हुई। उसके साथ बड़ा भाई भी था। दोनों भोपाल के नया बसेरा में रहने वाली बहन के घर जा रहे थे। दोनों भाईयों ने ललितपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक ही शराब पी थी। जिसके बाद राहुल पचोरे (Rahul Pachore)  गेट में बैठ गया और उसका भाई सोने कोच में चला गया। वह भी नशे की हालत में था और भोपाल उतरने की बजाय इटारसी रेलवे स्टेशन पहुंच गया था। मामले की जांच एएसआई उमेश यादव (ASI Umesh Yadav) कर रहे हैं।

यूक्रेन में महिला हिंसा की वह दास्तां जो दुश्मनी की वजह से रूसी सैनिकों के निशाने पर आईं

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Cop Gossip: मध्यप्रदेश की आयोजित परीक्षा में हुई धांधली की गोपनीय कार्रवाई
Don`t copy text!