Bhopal News: दसवीं मंजिल में काम कर रहे श्रमिक की गिरकर हुई थी मौत, जांच के दायरे में आ सकता है ठेकेदार
भोपाल। प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक मजदूर की मौत (Bhopal News) हो गई है। वह हादसे से पहले दसवीं मंजिल पर काम कर रहा था। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बागसेवनिया थाना क्षेत्र की है। इस हादसे में जांच के दायरे में बहुमंजिला भवन बना रहे ठेकेदार के आने की संभावना है। इधर, कोहेफिजा थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Bhopal Suicide News) कर ली है। दोनों के शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए है।
तार बांधने का करता था काम
बागसेवनिया थाना पुलिस को एम्स अस्पताल के डॉक्टर प्रवीण ने बुधवार लभगभ ढ़ाई बजे एक युवक के मौत की सूचना दी थी। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 50/21 दर्ज कर जांच कर रही है। जांच अधिकारी एसआई रमेश सिंह (SI Ramesh Singh) ने बताया मृत श्रमिक हरिओम गौड उम्र 30 साल है। उसकी गिरने की वजह से मौत हुई है। वह मूलत: रायसेन का रहने वाला था। हरिओम गौड (Hariom Goud) प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माणाधीन बिल्डिंग की दसवीं मंजिल पर तार बांध रहा था। अचानक पैर फिसलने से वह नीचे जमीन पर आ गिरा। शव हमीदिया अस्पताल में पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इधर, कोहेफिजा थाना पुलिस को बुधवार शाम लगभग सवा छह बजे मामा के बेटे कपिल यादव ने उसके भाई के मौत की सूचना दी थी। संदीप रावत पिता गजेंद्र रावत उम्र 31 साल की मौत हुई है। उसने पंखे पर दुपट्टे से लटककर आत्महत्या की है। संदीप रावत पंचवटी कॉलोनी में रहता था। उसके पिता मैकेनिक का काम करते है। घर में एक छोटा भाई और मां है। संदीप (Sandeep Suicide News) की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। उसका डॉक्टर टंडन के पास इलाज भी चल रहा था।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।