Bhopal News: प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती समेत दो की मौत

Share

Bhopal News: दोनों दुर्घटनाओं में टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। सड़क दुर्घटनाओं में नाबालिग समेत दो व्यक्तियों की मौत हो गई। यह हादसे भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया और गांधी नगर थाना क्षेत्र में हुए थे। दोनों हादसों में चार पहिया वाहनों ने टक्कर मारी है। जिनके नंबर पता लगाने का प्रयास पुलिस ने शुरू कर दिया है। सड़क हादसे का समय भी आस—पास है।

कॉरिडोर पार करते ही हुई दुर्घटना

बागसेवनिया थाना पुलिस के अनुसार नोबल अस्पताल (Nobel Hospital) से डॉक्टर सोलंकी ने सड़क हादसे में जख्मी युवती के मौत की सूचना दी थी। शव की पहचान कृति फुलरे पिता मनोज फुलरे उम्र 19 साल के रूप में हुई। वह स्टर्लिंग कॉलोनी में किराए से रहती थी। कृति फुलरे (Krati Phulre) बैंकिंग सेक्टर में जॉब के लिए कोचिंग कर रही थी। इसी सिलसिले में वह हर रोज सुबह दस बजे कोचिंग जाती थी। मूलत: हरदा निवासी कृति फूलरे बीआरटीएस कॉरिडोर पार करके एमजी हैक्टर शोरूम के सामने पहुंची। तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। इलाज के दौरान उसकी नोबल अस्पताल में मौत हो गई। जांच में पुलिस को पता चला है कि कृति के पिता मनोज फुलरे(Manoj Phulre)  हरदा में सरकारी अधिकारी है। वहीं ममेरा भाई आरकेडीएफ कॉलेज (RKDF College) में चिकित्सक है। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 4/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

परीक्षा देने स्कूल जा रहा था छात्र

इधर, दूसरा सड़क हादसा गांधी नगर स्थित फादर एंजिल स्कूल (Father Angel School) के पास हुआ। यहां तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। बाइक लकी मीणा (Lucky Meena) पिता घनश्याम मीणा उम्र 17 साल चला रहा था। वह लांबाखेड़ा स्थित शारदा नगर (Sharda Nagar) में रहता था। लकी मीणा कक्षा ग्यारहवीं का छात्र था। यामाहा बाइक वह स्वयं चला रहा था। सड़क दुर्घटना बुधवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे हुई थी। उसके पिता घनश्याम मीणा (Ghanshyam Meena) एमपी एग्रो में नौकरी करते हैं। गांधी नगर पुलिस मर्ग 4/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जांच अधिकारी हवलदार रामबाबू (HC Rambabu) ने बताया कि इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ 16/23 धारा 304—ए के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: चार दिन में नौकरानी ने दिखाया रंग
Don`t copy text!