युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को दी जाएगी ट्रेनिंग

Share

धार में होगा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

MP Youth Congress
विक्रांत भूरिया, अध्यक्ष, युवा कांग्रेस, मध्यप्रदेश, फाइल फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस (Youth Congress MP) के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuriya) ने बताया कि तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर धार में आयोजित किया जाएगा। इस ट्रेनिंग कार्यक्रम में युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास भी शामिल होंगे। युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी (Vivek Tripathi) ने बताया कि 10,11 और 12  जनवरी को तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा।

इस शिविर में युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी, अखिल भारतीय कांग्रेस  के राष्ट्रीय प्रशिक्षण प्रभारी सचिन राव, मीडिया विभाग के राष्ट्रीय प्रभारी राहुल राव, मध्यप्रदेश युवक के प्रभारी, अंकित डेडा, इशिता सेढ़ा ,शेषनारायण ओझा मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रांत भूरिया समेत पूरे प्रदेश से चुनकर आए विधानसभा अध्यक्ष जिला समिति के अध्यक्ष एवं प्रथम उपाध्यक्ष और प्रदेश समिति के पदाधिकारी शामिल होंगे।

इस शिविर में मुख्यरूप से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह भी शामिल होंगे। प्रशिक्षण आदिनाथ राजेंद्र जैन श्रेष्ठ पेडी मोहनखेड़ा तीर्थ राजगढ़ जिला धार में आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः महाकौशल और विंध्य अब फड़फड़ा सकते हैं, उड़ नहीं सकते

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   ‘मध्यप्रदेश में बेरोजगार कर रहे आत्महत्या, अपना नाम बदल लें सीएम शिवराज’
Don`t copy text!