Bhopal News: पीएम नहीं कराने पर अड़ा परिवार, दो कारणों पर पुलिस को है शक
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) बैरागढ़ इलाके से मिल रही है। यहां एक प्रॉपर्टी डीलर ने आत्महत्या की है। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस को दो कारणों का पता चला है। जिनकी जांच पुलिस कर रही है। इधर, परिजन पीएम नहीं कराना चाहते थे। जिसको लेकर कोई समाधान नहीं हुआ तो शव मर्चुरी में सुरक्षित रख दिया गया है।
पत्नी सरकारी अस्पताल में करती है नौकरी
बैरागढ़ थाना पुलिस के अनुसार 17 अगस्त की सुबह साढ़े ग्यारह बजे राजीव शर्मा (Rajiv Sharma) ने फांसी लगाने के एक घटना की सूचना दी थी। वे सीहोर (Sehore) जिले में रहते हैं। आत्महत्या उनके बड़े भाई राकेश शर्मा पिता जनकराज शर्मा उम्र 50 साल ने की है। उन्होंने मकान के पिछले हिस्से में जाकर फांसी लगाई थी। राकेश शर्मा (Rakesh Sharma) प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। पुलिस को जांच में पता चला है कि रायसेन (Raisen) के सरकारी अस्पताल में नौकरी करती है। वह पिछले दो साल से पति के पास नहीं आई थी। पुलिस को पता चला है कि प्रॉपर्टी डीलिंग में कई लोगों ने पैसा निवेश किया था। जिसको वापस मांगने के लिए उनके पास फोन आ रहे थे। इन दोनों विषयों को लेकर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने मर्ग 20/21 दर्ज कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।