Bhopal Murder News: सीने और पेट में चाकू घोंपकर निर्मम हत्या

Share

Bhopal Murder News: पूर्व में चली आ रही रंजिश के चलते हमला, हमले में मरने वाले व्यक्ति के पिता और भाई भी जख्मी, आरोपियों में शामिल एक युवक भी गंभीर रुप से घायल

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। चाकू घोंपकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। यह वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। छोला मंदिर इलाके में सीने और पेट में चाकू घोंपकर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी गई है। उसे बचाने आए भाई और पिता को भी चाकू से वार करके जख्मी किया गया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि वारदात में शामिल दूसरा आरोपी भी चाकू लगने से गंभीर रुप से घायल है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास समेत कई अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

सीने और पेट में लगे चाकू से गहरे घाव

छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार यह वारदात 06 अप्रैल की रात लगभग नौ बजे हुई। घटना प्रीत नगर कॉलोनी (Preet Nagar Colony) की है। यहां नन्नू लाल कुशवाहा (Nannu Lal Kushwah) का परिवार रहता है। उसके दो बेटे विक्की कुशवाहा (Vikky Kushwah) उम्र 25 साल और कमल कुशवाहा (Kamal Kushwah) उम्र 32 साल है। कमल कुशवाहा पुताई का काम करता है। पुलिस को विक्की कुशवाहा ने बताया कि आरोपी करण लोधी (Karan Lodhi) और युवराज (Yuvraj) बाइक के मास्क को तोड़ रहे थे। ऐसा करने पर विक्की कुशवाहा ने विरोध किया। दोनों आरोपी उससे उलझ गए। आरोपियों ने विक्की कुशवाहा को दाहिने हाथ में चाकू मार दिया। उसे बचाने पिता नन्नू लाल कुशवाहा और उसका बड़ा भाई कमल कुशवाहा आए। पिता को भी हाथ में चाकू से वार कर दिया। लेकिन, चाकू के दो गंभीर वार उसके बड़े भाई कमल कुशवाहा के सीने और पेट में लग गए। जिसमें अत्याधिक रक्तस्त्राव होने पर उसकी मौत हो गई। हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से मौत की सूचना आने के बाद पुलिस ने मर्ग 27/25 कायम कर लिया। जिसके बाद हत्या का प्रकरण 228/25 दर्ज किया गया। थाना प्रभारी सुरेश चंद्र नागर (TI Suresh Chandra Nagar) ने बताया कि हमले में युवराज भी चाकू लगने से जख्मी है। अभी दूसरे पक्ष की तरफ से हुए हमले को लेकर कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: डंपर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज 

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!