Bhopal News: नर्मदा अस्पताल में युवक भर्ती, उसकी मां ने थाने में दर्ज कराया प्रकरण, हमले के पीछे वजह पर अभी खुलासा होना बाकी
भोपाल। मां और बेटे के साथ लाठी—डंडे बरसाकर उसको बुरी तरह से जख्मी कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र की है। हमले में युवक की हालत नाजुक हैं। उसको अरेरा कॉलोनी स्थित नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक है। जिस कारण मां की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
हमलों की वजह पर पुलिस ने चुप्पी साधी
कमला नगर (Kamla Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सिया बाई कुशवाह (Siya Bai Kushwah) पति नारायण कुशवाह उम्र 60 साल ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वह नया बसेरा में रहती है। हमले में उसका बेटा राकेश कुशवाह (Rakesh Kushwah) बुरी तरह से जख्मी है। पुलिस ने बताया कि घटना 18 दिसंबर की रात साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। आकाश कुशवाह (Akash Kushwah) भाई के घर कार से पहुंचा था। वह कार को पार्किंग में लगा रहा था। उसी वक्त मोहल्ले में रहने वाले आरोपी गट्टृ, फरहान, अमन छोला अन्य उसके पास आए। आकाश कुशवाह से गाली—गलौज करते हुए उसको पीटने लगे। यह देखकर सिया बाई कुशवाहा उसको बचाने पहुंची। सभी आरोपी उसे डंडे से पीट रहे थे। कुछ आरोपियों के हाथ में धारदार हथियार भी थे। बीचबचाव में सियाबाई कुशवाह भी जख्मी हुई है। जख्मी आकाश कुशवाह को पहले जेपी फिर उसकी हालत नाजुक बताकर हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) भेजा गया। लेकिन परिजन उसे नर्मदा अस्पताल (Narmada Hospital) ले गए। पुलिस ने प्रकरण 601/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।