Bhopal Crime News: पेट्रोल पंप के पास रंगदारी दिखाया, चाकू मारा

Share

Bhopal Crime News:  कैमरे की मदद से आरोपियों का पता लगा रही पुलिस, दो अनजान व्यक्तियों ने की वारदात

Bhopal Crime News
सांकेतिक चित्र साभार

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नगर स्थित पेट्रोल पंप के नजदीक एक व्यक्ति को चाकू मारकर (Bhopal Crime News) लहूलुहान कर दिया गया। घटना पुलिस पेट्रोल पंप के नजदीक हुई थी। हमलावरों की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। हमलावरों की संख्या दो बताई (MP Crime News) जा रही है।

दाहिने हाथ में मारा चाकू

कमला नगर थाना पुलिस के अनुसार घटना 03 फरवरी की शाम साढ़े सात बजे की है। शिकायत शबरी नगर निवासी अजय गुप्ता (Ajay Gupta) पिता नन्नेलाल उम्र 34 साल ने दर्ज कराई है। वह ड्रायवरी का काम करता है। घटना के वक्त अजय गुप्ता पेट्रोल भराकर लौट रहा था। तभी दो व्यक्तियों ने उससे रंगदारी दिखाई। विवाद हुआ तो दो आरोपियों ने धारदार चीज से हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में धारा (324/327/294/506/34 धारदार हथियार से हमला, रंगदारी, गाली—गलौज, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) का मुकदमा दर्ज किया है। यह मुकदमा 03 फरवरी की रात लगभग सवा आठ बजे दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान के लिए पुलिस पेट्रोल पंप में लगे कैमरों की छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें: भोपाल के पूर्व महापौर जिस दल के हैं वह हिंदू समाज को लेकर आगे रहती है, लेकिन मंदिर को लेकर वे कौन सी राजनीति कर रहे

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीआईडी कांस्टेबल की बहन ने फांसी लगाई
Don`t copy text!