Bhopal News: मैकमेल कंपनी के कर्मचारी ने फांसी लगाई 

Share

Bhopal News: आत्महत्या से पहले प्रेमिका के खिलाफ कई बातें लिखकर उठाया कदम, पुलिस ने पीएम के लिए भेजी लाश

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। मैकमेल कंपनी के एक कर्मचारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र की है। प्राथमिक तफ्तीश में एक पत्र पुलिस को मिला है। जिसमें एक युवती का नाम है और उसकी वजहों को लेकर खुलासा किया गया है। पुलिस इस पत्र की भौतिक सत्यता के बारे में पता लगा रही है। फिलहाल पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।

यह बातें लिखी पत्र में

अशोका गार्डन (Ashoka Garden) थाना पुलिस के अनुसार प्रवेंद्र राजपूत (Pravendra Rajput) पिता छोटेलाल राजपूत उम्र 26 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह मूलत: ललितपुर (Lalitpur) का रहने वाला था। फिलहाल अशोका गार्डन स्थित सुंदर नगर (Sunder nagar)  में किराए के कमरे में रहता था। उसके साथ चाचा का लड़का विवेक राजपूत (Vivek Rajput) और दोस्त कल्लू भी रहते थे। वह मैकमेल कंपनी (McMeel Company) में जॉब करता था। विवेक राजपूत अपने रूम पार्टनर कल्लू की बहन की सगाई में गए हुए थे। दोनों तीन दिन पहले निकल गए थे। वहां से लौटे तो प्रवेंद्र राजपूत 15 मई की सुबह दस बजे फांसी के फंदे पर लटका मिला। पुलिस को सुसाइड नोट मिला हैं। जिसमें एक युवती का नाम सामने आया है। उसके बारे में उसने कई बातें उजागर की है। पुलिस इन आरोपों का पता लगा रही है। मामले की जांच एसआई ओमकार सिंह कर रहे है। अशोका गार्डन पुलिस मर्ग 24/24 दर्ज कर लिया है। पत्र को क्यूडी शाखा में जांच के लिए भेजा जाएगा।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Minor Girl Abuse: घर में घुसकर आठवीं की छात्रा से छेड़छाड़
Don`t copy text!