Bhopal News: सिक्स लेन बनने के बाद विकराल हुए चूना भट्टी चौराहे में सीसीटीवी कैमरे की कमी उजागर, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा
भो

पाल। सड़क दुर्घटना में जख्मी एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के चूना भट्टी इलाके की है। चूना भट्टी चौराहे पर तेज रफ्तार कार एक व्यक्ति को उड़ाते हुए चली गई। जिसमें जख्मी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद चौराहे पर कमी होने का मामला उजागर हो गया। दरअसल, पुलिस टक्कर मारने वाली कार का पता लगाने सीसीटीवी खंगालने पहुंची तो मालूम हुआ कि जहां दुर्घटना हुई उस क्षेत्र को वहां लगे तीनों कैमरे कवर नहीं कर पा रहे है। फिलहाल शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
बहुत रफ्तार में थी कार
चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 22 फरवरी की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे हुई थी। हादसा चूना भट्टी चौराहे पर हुआ था। यह चौराहा कोलार सिक्स लेन (Kolar Six Lane) बनने के बाद काफी चौड़ा हो गया है। जिस कारण यहां पूर्व में लगे कैमरे अब पूरे चौराहे को कवर ही नहीं कर पा रहे। हादसे में राजकुमार सूर्यवंशी (Rajkumar Suryavanshi) पिता रामचरण सूर्यवंशी उम्र 30 साल बुरी तरह से जख्मी हुआ था। उसको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया था। लोगों ने टक्कर मारने वाली कार (Car) को देखा था। लेकिन, वह बहुत रफ्तार में थी तो नंबर नहीं देख सके। कार कोलार रोड थाने की तरफ निकल गई थी। इधर, हादसे में जख्मी राजकुमार सूर्यवंशी की 26 फरवरी की दोपहर बारह बजे मौत हो गई है। वह कोलार गेस्ट हाउस के नजदीक बस्ती में रहता था। वह मजदूरी करता था। चूना भट्टी थाना पुलिस मर्ग 03/25 कायम कर लिया है। इस मामले की जांच एएसआई गोविंद सिंह (ASI Govind Singh) कर रहे है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।