मैदानी अमले को उत्साहित करने और सुरक्षा मानकों के साथ ड्यूटी करने के लिए की गुजारिश
भोपाल। (Madhya Pradesh Police Hindi News) मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य महकमे के बाद पुलिस का महकमा भी असुरक्षित है। दरअसल, पुलिस विभाग के तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं कुछ पुलिसकर्मियों के परिजनों में भी यह पाया गया है। इस समाचार के बाद मध्य प्रदेश आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर विजय यादव (DG Vijay Yadav) ने सभी जिलों के एसपी को पत्र लिखा है। इधर, भोपाल रेंज के आईजी और एडीजी उपेन्द्र जैन (ADG Upendra Jain) ने भी प्रोत्साहित करने वाला संदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार आईपीएस एसोसिएशन के अध्यक्ष विजय यादव (Dr Vijay Yadav) ने अपने संदेश में लिखा है कि यह समय मैदानी अमले में उत्साह बनाए रखने का है। हमारे सामने इस वैश्विक महामारी से चुनौतियों से निपटने के साथ—साथ फोर्स में अपनी उपस्थिति दर्शाने का समय है। मैदानी कर्मचारी को यह अहसास न हो कि वह अकेला है। उसके परिवार को अपने परिवार की तरह मानकर उसको अहसास कराए वह ड्यूटी करे परिजनों की देखरेख उनके कप्तान करेंगे। मैदानी पुलिसकर्मियों के कल्याण को भी ध्यान में रखा जाए। अफसर मैदानी कर्मचारियों से सीधे संवाद भी करें। डीजी एसएएफ विजय यादव ने युवा आईपीएस अफसरों से कहा है कि वे मैदान में ज्यादा सक्रिय रहे।
आईजी का संदेश
इधर, भोपाल रेंज के आईजी और एडीजी उपेन्द्र जैन (IG Bhopal Upendra Jain) ने भी वॉयरलैस संदेश मैदानी कर्मचारियों के लिए प्रसारित किया है। उन्होंने कहा है कि हमारे कुछ कर्मचारी इस बीमारी की चपेट में आ गए हैं। बाकी का भी पता लगाया जा रहा है। इसलिए निर्भीक होकर काम करने की बजाय सावधानी के साथ ड्यूटी करें। तमाम सुरक्षा मानकों का इस्तेमाल किया जाए। अपने परिवार से भी दूरी बरतने और उनको भी बीमारी के लिए सचेत रहने के लिए कहा है। उधर, युवा आईपीएस और एसपी कृष्णा थोटा मैदान में ज्यादा सक्रिय हैं। कई जगह वे स्वयं निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।