Bhopal News:घर में उत्पात मचाकर फांसी के फंदे पर लटका 

Share

Bhopal News: शराब के नशे में आकर उठाया कदम, सुसाइड नोट नहीं मिलने से आत्महत्या की वजह नहीं हुई साफ, शव पीएम के लिए भेजा

Bhopal News
जनहित में संदेश: आत्महत्या के विचार आना मानसिक अवसाद के लक्षण है। अकेलापन, खामोशी, चिढ़चिढ़ापन, गुस्सा आना उसके लक्षण हैं। ऐसी अवस्था में परिवार से बातचीत करें और चिकित्सकों से सलाह अवश्य ले।

भोपाल। घर में जमकर उत्पात मचाने के बाद एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क थाना क्षेत्र की है। उसको फांसी के फंदे पर उसकी सास ने देखा था। प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला है कि शराब के नशे में रहता था।

पहले यहां रहता था

खजूरी सड़क (Khajuri Sadak) थाना पुलिस के अनुसार बलराम मालवीय (Balram Malviya) पिता सूरज सिंह मालवीय उम्र 35 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह मूलत: बागसेवनिया स्थित बागमुगलिया में रहता था। फिलहाल ईटखेड़ी छाप में ससुराल में रहता था। वह मजदूरी करता था। पुलिस ने बताया कि बलराम मालवीय की सास ने 25—26 जुलाई की रात तीन बजे उसे फंदे पर लटका हुआ पाया। उसको नीचे उतारकर देखा तो मृत मिला। जिसके बाद चौकीदार इमरत सिंह मालवीय (Imrat Singh Malviya) ने पुलिस थाने में जाकर सूचना दी। उसकी तीन बेटियां भी है। मृतक शराब पीने का आदी था। पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि मृतक रात में घर पर शराब के नशे में आया था। उसने घर पर टीवी और अन्य सामान में तोड़फोड़ कर दी थी। हालांकि उसकी वजह सामने नहीं आई है। मामले की जांच एसआई करण सिंह (SI Karan Singh) कर रहे हैं। खजूरी सड़क पुलिस मर्ग 39/24 में कायम कर लिया है।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: दो सगी बहनों के जेवरात अलमारी से गायब
Don`t copy text!