Bhopal News: पुताई करते वक्त बेसुध मजदूर की मौत

Share

Bhopal News: मकान मालिक ने स्मार्ट सिटी अस्पताल में पहुंचाया, शव पीएम के लिए भेजा गया

Bhopal News
रातीबड़ थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। पुताई करते वक्त अचानक बेसुध हुए एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का दावा है कि वह पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद जांच का दायरा बढ़ाएगी। फिलहाल मकान मालिक से लेकर अन्य नाम को लेकर अभी कोई ठोस जानकारी नहीं दी गई है।

ऐसे मिली पुलिस को घटना की जानकारी

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में अभी बेसुध होने की जानकारी सामने आई है। जिसके बाद स्मार्ट सिटी अस्पताल (Smart City Hospital) ले जाया गया था। मृतक मोहम्मद सादिक (Mohammed Sadik) पुत्र इसराइल उम्र 39 साल है। वह भोपाल शहर के गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना क्षेत्र में रहता है। मोहम्मद सादिक रातीबड़ थाना स्थित साक्षी ढाबे के नजदीक एक मकान में बुधवार शाम पुताई कर रहा था। उसे चक्कर आए और वह बेहोश हो गया। उसे लोगों की मदद से 1 नवंबर को की शाम को अस्पताल ले जाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर डॉक्टर अभय ने पुलिस थाने को सूचना दे दी। रातीबड़ पुलिस मर्ग 57/23 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने अभी मकान मालिक का नाम नहीं बताया हैं। वहीं जांच करने वाले अधिकारी का नाम भी साफ नहीं हो सका है।

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

यह भी पढ़ें:   Digital India Problem: जनता बदलाव के लिए तैयार पर सरकारें बदले के लिए अमादा

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!