Bhopal News: पीएम रिपोर्ट पर टिकी पुलिस की जांच, परिजनों का दावा बीमार चल रहा था
भोपाल। मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई हैै। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के छोला मंदिर थाना क्षेत्र की है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।
परिजनों ने पुलिस को यह बताया
छोला मंदिर (Chhola Mandir) थाना पुलिस के अनुसार इस मामले की जांच एएसआई राजेश शुक्ला (ASI Rajesh Shukla) कर रहे हैं। सूरज अहिरवार (Suraj Ahirwar) पिता रामलाल अहिरवार उम्र 40 साल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह सुखी सेवनिया (Sukhi Sewaniya) थाना क्षेत्र में रहता था। वह मजदूरी करता था। सूरज अहिरवार मजदूरी करने के लिए छोला मंदिर स्थित दशहरा मैदान के पास आया था। उसकी 15 मई की दोपहर लगभग चार बजे मौत हो गई है। पुलिस को मौत की सूचना कैलाश प्रजापति (Kailash Prajapati) ने दी थी। पुलिस ने बताया कि मृतक बीमार चल रहा था। जिस कारण मृतक की मौत हो गई है। हालांकि पुलिस ने यह साफ नहीं किया है कि मृतक छोला मंदिर स्थित किस व्यक्ति के यहां पर मजदूरी करने आया था। उसको हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाने के लिए एम्बुलेंस किसने बुलाई। पुलिस का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेज दिया है। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 38/24 दर्ज कर जांच करने का दावा कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।