National Woman Commission : राज्य में अध्यक्ष की कुर्सी खाली रहने पर जताई चिंता, महिलाओं के 900 प्रकरणों में पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर असंतोष जताया
भोपाल। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस और डीजीपी सुधीर सक्सेना से मुलाकात की। दोनों ही अफसरों से उन्होंने महिलाओं से जुड़े मामलों में संवेदनशीलता को लेकर असंतोष जताया है। उन्होंने प्रदेश (National Woman Commission) में महिला आयोग के अध्यक्ष की कुर्सी खाली होने पर भी आपत्ति जताई है। आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर आयोजित बैठक में भी शामिल होंगी।
महिला बाल विकास विभाग को करें शामिल
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।