भोपाल में दो नाबालिग बेटियों के साथ 30 वर्षीय मां ने की खुदकुशी

Share

Family dispute को बताया जा रहा कारण, रिश्तेदारों से पुलिस करेगी पूछताछ

भोपाल। राजधानी के बड़े तालाब (Upper lake) में एक महिला अपनी दो नाबालिग बेटियों (Minor girl) के साथ खुदकुशी (Suicide) करने कूद गई। नगर निगम के गोताखोरों ने इन्हें बचाने का प्रयास भी किया लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया है।
मामले की जांच कर रही श्यामला हिल्स थाना पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई थी। घटना शुक्रवार सुबह 11 बजे की है। सूचना मिलने पर पुलिस बड़े तालाब स्थित शीतल दास की बगिया पर पहुंची तो नगर निगम के गोताखोर इमरान, आमिर, ओमप्रकाश युवती और उसके बच्चों को तलाश रहे थे। दस मिनट बाद तीनों मिल गए लेकिन तब तक उनकी जान जा चुकी थी। शव की पहचान नहीं हो सकी थी। घटना की जानकारी आस-पास थानों को दी गई। जिसके बाद युवती का पति शाम को श्यामला हिल्स थाने पहुंचा। पुलिस ने शव परिजन नहीं मिलने के कारण हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में रखा दिया था। अब शनिवार को शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पति अस्पताल में था भर्ती

बड़े तालाब में महिला दो बेटियों के साथ आत्महत्या करने के​ लिए कूदी जिसका शव गोताखोरों ने बाहर निकाला

शव की तस्वीरें देखकर थाने पहुंचे अविनाश शाक्य ने पत्नी और दो बेटियों के रूप में उसकी पहचान की। महिला का नाम 30 वर्षीय लख्मी शाक्य, बेटी 11 वर्षीय मोनिका और चार वर्षीय रिया थी। अविनाश ने बताया कि उसका चिरायु अस्पताल में इलाज चल रहा है। पत्नी नहीं मिली तो उसने तलाशा पर जानकारी लगी कि कोई महिला बड़े तालाब में कूद गई है। पति ने पूछताछ में बताया है कि पारिवारिक कलह की वजह से उसकी पत्नी परेशान रहती थी। पुलिस उन वजहों का पता लगा रही है। परिवार गरीब परिवार से हैं और इलाज में काफी पैसा लग रहा था। मामले के जांच अधिकारी एएसआई आरके शर्मा ने बताया कि सुसाइड के ठोस वजह साफ नहीं है। इसलिए पुलिस खजूरी सड़क स्थित भैसाखेड़ी की नई बस्ती में जाकर भौतिक सत्यापन करेगी। इसके लिए आसपास के अलावा रिश्तेदारों से पूछताछ की जाएगी। जिसके बाद मौत की वास्तविक वजह साफ हो सकेगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: उमरा और बीडीए काॅलोनी में हुई चोरी की वारदात
Don`t copy text!