Bhopal Harrasement Case: पति की हरकतों से तंग तीन पत्नियां पहुंची थाने

Share

दूसरी महिलाओं से थे पति के संबंध, पुलिस की सलाह के बावजूद नहीं माना पति

Bhopal Crime
सांकेतिक चित्र

भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान पुलिस ने प्रताड़ना और मारपीट (Bhopal Women Harrasement And Beaten Case) के तीन मामले दर्ज किए हैं। यह घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। शिकायत करने वाली तीनों महिलाएं है। जिन्होंने पति और उनके रिश्तेदारों से तंग आकर पुलिस से मदद मांगी थी। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को नोटिस देकर गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी।

दूसरी औरतों से थे संबंध
गोविंदपुरा थाना पुलिस ने घनश्याम बंसल (Ghanshayam Bansal) के खिलाफ धारा 498ए/294/323/506 (प्रताड़ना, गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाने में परिवार परामर्श केंद्र में कई बार काउंसलिंग भी चली थी। पत्नी के दो बच्चे है। आरोपी की कई अन्य महिलाओं से संबंध (Bhopal Pati Patni Aur Who Ka Mamla) है। वहीं पति का कहना है कि उसकी पत्नी (Bhopal Husband Wife Dispute) को घर का काम नहीं आता। इसी बात को लेकर घर में कलह (Bhopal Pati Ne Patni Ko Peeta) होती थी। इसी कलह के दौरान 7 जून को आरोपी ने डंडा मारकर हमला कर दिया था। हमले में बेटी ने मां को बचाया था।
दहेज नहीं दिया तो मायके भेजा
इधर, अयोध्या नगर थाना पुलिस ने 7 जून की शाम 6 बजे 20 वर्षीय युवती की शिकायत पर धारा 498ए/506/3/4 (प्रताड़ना, धमकाना और दहेज अधिनियम) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी पति देवेन्द्र सिंह (Devendra Sing), ननद डॉली पवार (Dolly Pavar) है। देवेन्द्र सिंह और पीड़ित युवती की शादी पिछले साल ही हुई थी। आरोपी नरेला जोड़ में रहते है। महिला का मायका भी भोपाल में ही है। महिला का आरोप है कि पति और ननद उसको दहेज लेकर (Bhopal Dahej Ka Mamla) न आने पर प्रताड़ित करते थे।
भड़काते थे देवर—देवरानी
उधर, टीलाजमालपुरा थाना पुलिस ने 21 वर्षीय युवती की शिकायत पर धारा 498ए/323/34 (प्रताड़ना, मारपीट और एक से अधिक आरोपी) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी पति नफीस उर्फ शमी (Nafis @ Shami), देवर फरहान (Farhan) और देवरानी शिबा (Shiba) है। महिला का मायका भोपाल में ही है। शादी मार्च, 2016 में हुइ्र थी। पति नफीस उससे बहस करता था तो देवर—देवरानी (Bhopal Devar Aur Devrani Ka Mamla) उसको खत्म करने की बजाय तूल देते थे।
खबर को शेयर करें
क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   Bhopal Molestation News: आधी रात महिला को लकड़ी मारकर जगाया
Don`t copy text!