डॉक्टरों ने बताई थी पथरी की बीमारी, शव पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया
भोपाल। (Bhopal Crime News In Hindi) नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसको परिजन पेट में दर्द की शिकायत के बाद निजी अस्पताल ले गए थे। घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट के बाद मौत की वास्तविक वजह पता चल सकेगी।
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस ने www.thecrimeinfo.com (द क्राइम इंफो डॉट कॉम) को बताया कि कबीटपुरा निवासी लक्ष्मी मोदी (Laxmi Modi) पति विशाल मोदी उम्र 24 साल की सोमवार—मंगलवार की दरमियानी रात संदिग्ध (Bhopal Suspected Death Case) परिस्थितियों में मौत हो गई। लक्ष्मी मोदी ने पेट में दर्द की शिकायत परिजनों से की थी। उसकी शादी 2019 में ही हुई है। परिवार उसको निजी अस्पताल ले गए। यहां चैकअप के बाद डॉक्टरों ने उसके पेट में पथरी होने की जानकारी परिवार को दी। इसके साथ ही पेट दर्द कम करने के लिए एक इंजेक्शन लगाया गया था।
यह इंजेक्शन लगाने के बाद परिवार लक्ष्मी मोदी को वापस अपने घर ले गया। यहां भोजन के बाद उसने उल्टी की। परिवार फिर उसको हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा। यहां इलाज के दौरान लक्ष्मी मोदी ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच कर रहे अधिकारी एएसआई अंसार अली (Asi Ansar Ali) ने बताया कि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि लक्ष्मी की मौत की वजह इंजेक्शन का साइड इफेक्ट है या फिर उसकी बीमारी। यह पीएम रिपोर्ट के बाद साफ हो सकेगा।
अपील
देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।