Bhopal News: रोज कान्वेंट स्कूल की टीचर के साथ हुई वारदात, दूसरी गोल्ड कंपनी में पहुंचकर उजागर हुई घटना
भोपाल। स्कूल टीचर के पर्स में रखी नकदी चोरी चली गई। यह नकदी उसने जेवरात गिरवी रखकर हासिल की थी। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया है। चोरी की जानकारी तब उजागर हुई जब पीड़िता दूसरी गोल्ड लोन कंपनी के दफ्तर में पहुंची।
गरीबी में आटा गीला, देरी पर चुप्पी
हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता सुखी सेवनिया इलाके में रहती है। वह रोज कान्वेंट स्कूल (Rose Convent school) में टीचर का काम करती है। चोरी की वारदात 11 मार्च को हुई थी। जिसकी एफआईआर देरी से दर्ज होने को लेकर कोई ठोस जानकारी पुलिस ने नहीं दी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि घटना वाले दिन उसकी भानेज बहू भी साथ में थी। दोनों हमीदिया रोड स्थित मणप्पुरम गोल्ड लोन (Manappuram Gold Loan) पहुंचे थे। यहां जेवरात गिरवी रखकर 20 हजार रूपए लिए थे। यह रकम साइड पर्स में रखी हुई थी। पर्स उसने भानेज बहू को सौंप दिया था। फिर करोद में मुत्थुट गोल्ड लोन (Muthut Gold Loan) में पहुंचे तो पर्स में रखी नकदी गायब थी। पीड़िता ने शक जताया है कि उसने नादरा बस स्टेंड (Nadra Bus Stand) से आटो किया था। उसी वक्त यह चोरी की वारदात हुई है। पुलिस ने बयानों के आधार पर 187/23 धारा 379 खुले स्थान से चोरी का प्रकरण दर्ज किया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।