Bhopal News: मैरिज गार्डन से महिला का नैकलेस चोरी

Share

Bhopal News: चार महीने बाद पीड़ित परिवार की लगातार शिकायतों के बाद पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण, बर्थडे पार्टी के दौरान आने वाले मेहमानों की जानकारी जुटा रही पुलिस

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। मैरिज गार्डन से एक महिला का नैकलेस चोरी चला गया है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के खजूरी सड़क इलाके की है। खजूरी सड़क स्थित एवर ग्रीन मैरिज गार्डन से एक महिला का नैकलेस चोरी चला गया। घटना उस वक्त हुई जब वह परिचितों के साथ बर्थडे पार्टी में डीजे पर डांस कर रही थी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके उस कार्यक्रम में आने—जाने वाले लोगों के संबंध में सीसीटीवी कैमरे की मदद से जानकारी जुटा रही है। वारदात चार महीने पहले हुई थी। जिसमें अब पुलिस की तरफ से एफआईआर दर्ज हुई है।

बर्थडे पार्टी में डांस करते समय घटी यह घटना

खजूरी सड़क (Khajuri sadak) थाना पुलिस के अनुसार अंजु करसाली (Anju Karsali) पति धर्मदास करसाली उम्र 52 साल गांधी नगर थाना क्षेत्र स्थित इंद्र विहार कॉलोनी (Indra Vihar Colony) में रहती है। वह घरेलू काम करती है। पति धर्मदास करसाली (Dharam Das Karsali) एमपीईबी में जॉब करते हैं। उनकी बेटी हर्षिता करसाली (Harshita Karsali) महाराष्ट के जलगांव में रहती है। वह पिछले दिनों अपने माता—पिता के पास आई थी। अंजु करसाली (Anju Karsali) के साथ वह खजूरी सड़क स्थित एवर ग्रीन मैरिज गार्डन (Ever Green Marriage Garden) गई थी। यहां एक रिश्तेदार की बर्थडे पार्टी थी। इस पार्टी में पूरा परिवार था। यह कार्यक्रम 08 नवंबर, 2024 को था। इसी दिन डांस करते समय हर्षिता करसाली के गले से नैकलेस चोरी हो गया। परिजनों ने पहले गांधी नगर (Gandhi Nagar) फिर खजूरी सड़क थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। लेकिन, सीमा विवाद को लेकर जांच को लटकाया गया। जिस कारण पीड़ित परिवार ने अफसरों से कई बार शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद अब पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 91/25 दर्ज किया है। पुलिस अभी भी चोरी गए नैकलेस की कीमत नहीं बता पा रही है। मामले की जांच एएसआई संजय मिश्रा (ASI Sanjay Mishra) कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   MP Youth Congress: "यंग इंडिया के बोल" में 17 का चयन

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!