Bhopal Crime : हत्या कर बोरे में भरकर महिला की नाले में फेंकी लाश, चार दिन से थी लापता

Share
Bhopal Crime
बागसेवनिया में नाले के भीतर बोरे में रिनीता सिरसाम की लाश मिली

बागसेवनिया इलाके की घटना, मजदूरी करती थी महिला, परिवार ने गुरुवार को ही दर्ज कराई थी गुमशुदगी

भोपाल। राजधानी के बागसेवनिया इलाके में बोरे में बंद एक महिला की पुलिस (Bhopal Blind Murder) को लाश मिली है। शव चार से पांच दिन पुराना बताया जा रहा है। पुलिस को परिवार के लोगों पर ही शक है। फिलहाल हत्या की वजह साफ नहीं हो सकी है।

एसडीओपी मिसरोद संभाग अनिल त्रिपाठी के मुताबिक फ्लावर सिटी के नजदीक नाले में शुक्रवार शाम यह लाश (Bhopal Crime) देखी गई। बोरा खोला गया तो उसके भीतर महिला की लाश थी। शव की पहचान 21 वर्षीय रिनीता के रूप में हुई। मौके पर पहुंचकर एफएसएल की टीम ने पड़ताल की। अभी आशंका है कि रिनीता की गला घोंटकर हत्या की गई है। वारदात को कहीं दूसरी जगह अंजाम देने के बाद शव को बोरे में भरकर नाले में बहाया गया है। एसडीओपी ने बताया कि रिनीता की गुमशुदगी 05 सितम्बर को परिजनों ने दर्ज कराई थी। परिवार ने बताया था कि वह 2 सितम्बर से गायब है। पुलिस को शक है कि हत्या (Bhopal Murder Case) में किसी रिश्तेदार का हाथ है। अभी जांच प्राथमिक स्तर पर है। इसलिए खुलासा नहीं किया जा सकता है। बागसेवनिया थाना पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।

हत्या का संदेही पकड़ाया
इसी तरह बागसेवनिया थाने में ही दर्ज एक अन्य हत्या (Bhopal Murder Case) के मामले में पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया है। संदेही का नाम राजू उर्फ राजकुमार (Bhopal Suspected Murder Case) बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बागमुगालिया के अमराई निवासी सुरेन्द्र सिंह राजपूत​ की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। सुरेन्द्र सिंह को उसका भाई इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले गया था। प्राथमिक जांच में पुलिस को यह पता चला है कि सुरेन्द्र की पत्नी का राजू उर्फ राजकुमार दोस्त है। वह घटना से एक दिन पहले सुरेन्द्र के घर के आस—पास देखा गया था।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: किराए में लेकर बोलेरो वापस नहीं लौटाई 
Don`t copy text!