Bhopal News: महिला की कुंए में मिली लाश

Share

Bhopal News: मासूम बच्ची समेत दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपे

 

Economic Crisis Effect
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। मासूम बच्ची समेत दो व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Bhopal Suspicious Death) हो गई। यह घटनाएं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के बागसेवनिया और बैरसिया थाना क्षेत्र की है। बैरसिया में कुंए के भीतर एक महिला की लाश मिली है। दोनों शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच के बिंदु तय करेगी।

तीन—चार साल से भी बीमार

बैरसिया थाना पुलिस को बृजेश मेहरा ने सोमवार शाम लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक महिला के मौत की सूचना दी थी। मामले की जांच एएसआई केएल सुनहरे (ASI KL Sunhere) कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि मृतका सुनीता बाई पति समुंदर सिंह मेहर उम्र 28 साल है। वह ग्राम श्याम खेड़ी ​के नजदीक ग्राम विरहा गांव की रहने वाली थी। परिवार मजदूरी करता है। तीन—चार साल से उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी। परिजन उसका इलाज करा रहे थे। परिजनों ने बताया वह कभी भी रात में उठकर घर से बाहर दौड़ लगा देती थी। घटना वाली रात वह कब घर से बाहर निकली किसी को पता नहीं चला। तलाश करने पर घर से बाहर कुंए में गिरी थी। परिजनों ने ही उसे कुंए से बाहर निकाला था। लेकिन, जब तक उसकी मौत हो चुकी थी। बैरसिया पुलिस मर्ग 85/21 दर्ज कर लिया हैं। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

नहलाने के बाद बिगड़ी हालत

इधर, बागसेवनिया थाना पुलिस को दानिश कुंज स्थित वी केयर चिल्डर्न अस्पताल से डॉक्टर यादव ने एक बच्ची के मौत की सूचना सोमवार सुबह साढ़े दस बजे दर्ज कराई थी। बागसेवनिया पुलिस मर्ग 61/21 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मृतका इजिका तेलकर पिता सुरेश तेलकर उम्र 3 साल है। वह अलकापुरी इलाके की रहने वाली थी। माता—पिता मजदूरी करते है। घटना वाली सुबह इजिका तेलकर (Ijika Telkar) की मां ने उसे सुबह जल्दी नहला दिया था। नहाने के कुछ समय बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंच। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस जांच के बिंदु
तय करेगी।

यह भी पढ़ें:   5 लोगों की आत्महत्या के मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!