Bhopal News: न्यू मार्केट से महिला का बैग चोरी

Share

Bhopal News: कोतवाली के बाद फिर दूसरी वारदात ने बाजारों के सुरक्षा इंतजामों की कलई खोली, एक सप्ताह बाद दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन ​टीसीआई

भोपाल। एक महिला का जेवरात से भरा बैग चोरी चला गया है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर इलाके का है। टीटी नगर स्थित न्यू मार्केट में महिला का जेवरातों से भरा बैग चोरी चला गया। एक सप्ताह के भीतर में इस तरह का यह दूसरा मामला है। इससे पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में महिला के साथ वारदात हुई थी। ताजा मामले में एफआईआर पुलिस ने छह दिन बाद दर्ज की है।

चेन सुधरवाने गई थी महिला

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सुरभि मिश्रा (Surabhi Mishra) पति अंशुम मिश्रा उम्र 32 साल अशोका गार्डन थाना क्षेत्र स्थित अशोक विहार कॉलोनी (Ashok Vihar Colony) में रहती है। वह घरेलू काम करती है। पुलिस ने बताया कि सुरभि मिश्रा न्यू मार्केट (New Market) में 06 जनवरी को शॉपिंग करने आई थी। उनके साथ सास अनीता मिश्रा (Anita Mishra) और जेठानी भी थी। तीनों जब न्यू मार्केट में हनुमान मंदिर के सामने पहुंचे। उसकी सास अनीता मिश्रा के पास बैग रखा हुआ था। उसके भीतर एक पर्स था। उस पर्स में सोने की चैन और लॉकर की चाबी थी। तीनों ने जब सोने की चेन सुधरवाने के लिए निकालना चाहा तो वह पर्स ही नहीं मिला। चोरी गए सामान की पुलिस ने कीमत 45 हजार रूपए बताई है। टीटी नगर थाना पुलिस ने प्रकरण 143/25 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल कमलेश सिंह (HC Kamlesh Singh) कर रहे हैं। पुलिस न्यू मार्केट में लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदेहियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

यह भी पढ़ें:   Gwalior Crime: बदमाशों ने बेसुधी का पहले घर में स्प्रे छिड़का, फिर चप्पे—चप्पे की तलाशी लेकर माल बटोरा

यह भी पढ़िएः तीन सौ रूपए का बिल जमा नहीं करने पर बिजली काटने के लिए आने वाला अमला, लेकिन करोड़ों रूपए के लोन पर खामोश सिस्टम और सरकार का कड़वा सच

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!