Bhopal News: कुछ महीने पहले बलात्कार और मानव तस्करी के आरोपों में किया गया था महिला को गिरफ्तार
भोपाल। बलात्कार और मानव तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार महिला को धमकाते हुए उसके वाहन को तोड़फोड़ दिया गया है। हमले में पड़ोसी और उसके रिश्तेदार शामिल है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के टीला जमालपुरा थाना क्षेत्र की है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
इन धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया है मुकदमा
टीला जमालपुरा (Teela Jamalpura) थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता शालू (Shalu) पति हनुमानजी उम्र 28 साल है। वह कबीटपुरा (Kabeetpura) में रहती है। उसने बताया कि वह ट्रांसपोर्ट का काम करती है। शालू को टीला जमालपुरा थाना पुलिस ने ही 24/23 (बलात्कार, अपहरण और मानव तस्करी के आरोपों में गिरफ्तार) किया था। इस प्रकरण में पांच आरोपी बनाए गए थे। शालू को जिला अदालत से हाल ही में जमानत मिली है। जिसके बाद वह 5 जुलाई को जेल से छूटकर आई थी। वह अभी अपनी बहन मानसी नहाटा (Mansi Nahata) के घर पर रह रही है। वहां वह उसका भाई हर्ष और पांच साल की बच्ची साथ में थी। उसने पुलिस को बताया कि रात डेढ़ बजे उसके घर का लोग दरवाजा बजा रहे थे। वहां उसने जाकर देखा तो उसका चाचा मोहन नहाटा (Mohan Nahata) और पड़ोसी राकेश चोटाला (Rakesh Chotala) एवं अंकित चोटाला (Ankit Chotala) उसे मोहल्ले में नहीं रहने लायक बोलकर झूमाझटकी करने लगे। इतना ही नहीं उसकी मोपेड एमपी—04—यूई—7560 में पत्थर मारकर तोड़फोड़ कर दिया। पुलिस ने 9 जुलाई को 130/23 धारा 294/506/427/34/ (गाली—गलौज, धमकाना, तोड़फोड़ और एक से अधिक आरोपी का मामला) दर्ज कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।