Bhopal News: जहरीला पदार्थ जाने से परिजनों ने कराया था अस्पताल में भर्ती, शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा
भोपाल। शादीशुदा एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। उसने जहरीला पदार्थ खा लिया था। परिजनों ने उसे आरोग्य निधि अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के देहात क्षेत्र स्थित गुनगा इलाके की है। पुलिस ने पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस को मिला भ्रूण
गुनगा थाना पुलिस को आरोग्य निधि अस्पताल (Aarogya Nidhi Hospital) से डॉक्टर तिवारी ने 31 मार्च की सुबह लगभग साढे आठ बजे एक महिला के मौत की सूचना दी थी। गुनगा पुलिस मर्ग 16/22 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। शव की पहचान बुधोर कला निवासी रमा बाई मीना पति मुकेश मीना उम्र 35 साल के रूप में हुई है। पति मजदूरी करते है। रमा बाई (Rama Bai Meena) ने 30 मार्च की दोपहर घर में रखा जहरीला पदार्थ खाया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। वह पुलिस को बयान देने की स्थिति में नहीं थी। इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस परिजनों के बयान दर्ज करेगी। इधर, गौतम नगर पुलिस मर्ग 08/22 दर्ज किया है। पुलिस को आरिफ नगर स्थित इंद्रा सहायता नगर में एक मानव भूण मिला है। यह भूण तीन—चार माह का है। यह सूचना पुलिस को संतोष अहिरवार ने दी थी। भ्रूण पीएम के लिए भेज दिए है। इस संबंध में पुलिस आसपास के अस्पतालों और इलाकों में पूछताछ कर रही है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।