Bhopal News: आईटीबीपी सब इंस्पेक्टर पर बलात्कार की एफआईआर

Share

Bhopal NewsL: शादी डॉट कॉम के जरिए पीड़िता से हुई थी पहचान, मंगनी के बाद रिश्ता अपनाने से किया इंकार

Bhopal News
ग्राफिक डिजाईन टीसीआई

भोपाल। शादी डॉट कॉम के जरिए अच्छा रिश्ता जानकार मेल मुलाकात करना एक महिला को महंगा पड़ गया। दरअसल, जिसके साथ रिश्ता तय हुआ था वह मंगनी के बाद पीड़िता से शारीरिक संबंध (Bhopal Rape News) बना चुका था। लेकिन, जब विवाह बंधन में बंधने की बारी आई तो वह मुकर गया। घटना भोपाल (Bhopal News) के चूना भट्टी स्थित शाहपुरा इलाके की है। इस मामले का आरोपी आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर है। आरोपी की गिरफ्तारी अभी नहीं हो सकी है।

नर्सिंग का कर रही है कोर्स

चूना भट्टी थाना पुलिस के अनुसार 2 जनवरी की शाम लगभग साढ़े सात बजे 04/22 धारा 376/376—2—एन/506 (बलात्कार, कई बार बलात्कार, और धमकाने) का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत शाहपुरा स्थित किराए के मकान में रहने वाली 27 वर्षीय पीड़िता ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी आदर्श कुमार नामदेव (Adarsh Kumar Namdev) हैं। वह आईटीबीपी में सब इंस्पेक्टर है। आरोपी हरिद्वार में रहता है और वही जॉब करता है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी से उसकी पहचान जुलाई, 2021 में शादी डॉट कॉम के जरिए हुई थी। दोनों के बीच वीडियो कॉलिंग से भी बातचीत हुई थी। पीड़िता मूलत: बैतूल (Betul Crime News) की रहने वाली है। वह यहां नर्सिंग का कोर्स कर रही है। जुलाई, 2021 में आरोपी भोपाल आया। यहां वह पीड़िता के कमरे में ही ठहरा था। यहां उसके साथ शारीरिक संबंध (Nursing Student Rape Case) बनाए थे। आरोपी ने ऐसा करने से पहले उसके साथ मंगनी की थी। फिर वह बातचीत में उससे किनारे होने लगा। जब कारण पूछा तो बताया कि वह 15 लाख रुपए देने पर ही शादी करेगा। इसके बाद पीड़िता पुलिस से मदद मांगने पहुंची थी। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए हरिद्वार (Haridwar Crime News) जा रही है। मामले की जांच एसआई गोसिया सिद्दीकी के पास है।

यह भी पढ़ें:   MP Corrupt Officer: जीएसटी अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!